अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19 Spoiler: अमाल के ग्रुप को लगा झटका, बशीर और जीशान में से एक घरवाला हुआ इस हफ्ते बेघर

Send Push

नई दिल्ली। बिग बॉस 19 का ये हफ्ता कलेशों से भरा रहा है जैसा कि आप जानते हैं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नीलम, जीशान, प्रणीत, अशनूर, बशीर और मृदुल नॉमिनेटेड हैं। इस हफ्ते फरहाना के बाद उनकी दोस्त नेहल घर की नै कैप्टन बन गई हैं। घर में मालती चहर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन कर आईं और उनके आने के बाद घर का मौसम बिगड़ गया है। सभी घरवाले मालती के खिलाफ भी दिखे तो अब घर में इस हफ्ते हुई एलिमिनेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

इस हफ्ते बेघर हुआ घर का ये सदस्य:

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते घर में एलिमिनेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से एलिमिनेट होने वाले सदस्य कोई और नहीं बल्कि जीशान कादरी हैं। जी हां, इस हफ्ते गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के राइटर जीशान कादरी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। जीशान के जाने से अमाल एंड ग्रुप को एक बड़ा झटका भी लगा है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं मालती ने अमाल के ग्रुप को ज्वाइन किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जीशान के जाने के बाद इस ग्रुप के एक्वेशन किस तरह बदलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

इस हफ्ते के वीकेंड के वार की बात करें तो बीते शनिवार हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल की जमकर क्लास लगाई और उनका गेम एक्सपोज़ कर के रख दिया। सलमान खान ने तान्या को झूठा कहा और कहा कि तान्या हमेशा सिम्पेथी लेने का काम करती हैं। सलमान खान की बैशिंग के बाद तान्या मित्तल का चेहरा उतर गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

सलमान खान ने न सिर्फ तान्या का गेम एक्सपोज किया बल्कि नीलम गिरी को भी रियलिटी चेक दिया कि वो इस घर की सबसे कमजोर सदस्य हैं जिनका अपना कोई ओपिनियन नहीं है। आज के एपिसोड की बात करें तो आज बिग बॉस के घर में कॉमेडियन रवि गुप्ता और जैमी लिवर नजर आएंगी।

The post Bigg Boss 19 Spoiler: अमाल के ग्रुप को लगा झटका, बशीर और जीशान में से एक घरवाला हुआ इस हफ्ते बेघर appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें