Next Story
Newszop

Pakistan Airbases Hammered By India: भारत के हमलों में पाकिस्तान के नूर खान समेत इन 3 एयरबेस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, कई और जगह भी गिरी थीं मिसाइलें

Send Push

इस्लामाबाद। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान हिला हुआ है। भारत ने आतंकियों के पक्ष में पाकिस्तान की सेना के मैदान में उतरने पर दुश्मन के तमाम एयरबेस पर बड़े हमले किए थे। अब पाकिस्तान से ये जानकारी आ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के हमलों से सबसे ज्यादा नुकसान रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और भोलारी एयरबेस पर हुआ है। इसके अलावा लाहौर के वाल्टन एयरबेस को भी भारत के हमले में बहुत नुकसान होने की खबर है।

भारत ने इन तीन एयरबेस के अलावा मुरीद, सरगोधा, परूर, गुजरांवाला, रफीकी, चूनियान, जैकोबाबाद, रहीम यार खान, सुक्कुर और कराची के मलीर कैंट पर भी हमला बोला था। इनमें से कुछ पाकिस्तान एयरफोर्स के एयरबेस और कुछ रडार स्टेशन हैं। भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके और पीओके के मुजफ्फराबाद समेत 9 जगह पर आतंकी संगठनों के मुख्यालयों व कैंपों पर बड़ा हमला किया था। इसके बाद 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के सैनिक और नागरिक ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान की इसी कोशिश के बाद भारतीय सेना और वायुसेना ने उसके तमाम एयरबेस को मिसाइलों से निशाना बनाया था।

image

भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों के नरसंहार के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना के बाद बिहार की एक जनसभा से साफ कहा था कि आतंक की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। उन्होंने ये भी कहा था कि पहलगाम में आतंकी हमला करने वालों और उनको मदद देने वालों का धरती के अंतिम छोर तक पीछा कर सजा दिलाई जाएगी। पीएम मोदी ने बीते कल देश के नाम संबोधन में ये भी कहा था कि आतंकियों ने माताओं और बहनों के माथे का सिंदूर उजाड़ा। इसलिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को उजाड़ दिया।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now