अगली ख़बर
Newszop

क्रिकेट इतिहास में नहीं देखा होगा ऐसा डिस्मिसल, विकेट देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे!

Send Push
मुंबई: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 21वां मुकाबला आज यानी 20 अक्टूबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। श्रीलंका पहली पारी में 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि, इस पारी के दौरान उनकी खिलाड़ी कवीशा दिलहारी बड़े अजीबोगरीब तरीके से आउट हुईं, जिसकी वीडियो अब वायरल हो रही है।

किस तरह आउट हुई कवीशा दिल्हारी ?
दरअसल, बांग्लादेश की तरफ से पारी का 20वां ओवर नाहिदा अख्तर डाल रही थीं। उनके ओवर की पहली बॉल पर कवीशा दिल्हारी स्ट्राइर पर थीं। कवीशा को थोड़ी अख्तर ने छोटी गेंद डाली, जिसको वो कट करना चाहती थीं। लेकिन कवीशा के बल्ले का एज लेकर गेंद विकेटकीपर निगार सुल्ताना जोटी की राइट थाई पर लगी और फिर स्टंप्स पर लग गई।


इसके बाद किसी ने अपील भी नहीं की। लेकिन, अंपायर्स ने इस मामले को थर्ड अंपायर के पास भेजा। बड़ी स्क्रीन पर दिखा कि गेंद विकेटकीपर से टकराकर वापसी स्टंप्स पर लगी तो दिलहारी का पैर हवा में था। ऐसे में उनको स्टंप आउट करार दिया गया। कवीशा दिल्हारी 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गईं।


कुछ ऐसी रही श्रीलंका की पारी
शोरना अख्तर ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने महिला विश्व कप के मैच में सोमवार को श्रीलंका को 202 रन पर आउट कर दिया । श्रीलंका के लिये हसिनी परेरा ने 99 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाये । उन्होंने चामरी अटापट्टू (46) और निलाक्षिका डिसिल्वा (37) के साथ दो अहम साझेदारियां की लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके । शोरना ने दस ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये । अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाने वाली परेरा को पारी में दो जीवनदान मिले जब वह 55 और 63 के स्कोर पर थी । वह गैर जिम्मेदाराना शॉट पर आउट होकर शतक बनाने से चूक गई । एक समय श्रीलंका बड़े स्कोर की ओर बढ रहा था लेकिन शोरना ने सिल्वा को आउट करके परेरा के साथ उनकी पांचवें विकेट की 74 रन की साझेदारी तोड़ी ।

सिल्वा शॉर्ट थर्डमैन पर कैच देकर लौटी । इसके बाद अनुष्का संजीवनी आसान रिटर्न कैच दे बैठी । श्रीलंका का स्कोर 32वें ओवर में चार विकेट पर 174 रन था और वह बड़े स्कोर की ओर बढता दिख रहा था लेकिन 48 . 4 ओवर में पूरी टीम 202 रन पर आउट हो गई । इससे पहले अटापट्टू ने दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 46 रन बनाये । उन्होंने पांचवें ओवर में मारूफा अख्तर को कवर के ऊपर से छक्का जड़ा । अटापट्टू ने दूसरे विकेट के लिये परेरा के साथ 72 रन की साझेदारी की । इससे पहले मारूफा ने पारी की पहली गेंद पर विश्मी गुणरत्ने (0) का विकेट ले लिया था । अटापट्टू इस बीच वनडे क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाली श्रीलंका की पहली महिला क्रिकेटर बन गई ।
(भाषा के इनपुट के साथ)
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें