अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19 Highlights: नॉमिनेट होकर बौखलाए घरवाले, अशनूर पर चीखे गौरव- मेरी बच्चों की टीम है, तिलमिलाए अभिषेक

Send Push
' बिग बॉस 19 ' में वीकेंड का वार खत्म होते ही आज नया दिन शुरू हो गया है और आज है बारी नॉमिनेशन की, जिसमें सभी घरवाले बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इससे पहले ही धमाका हो चुका है। बिग बॉस घरवालों पर गुस्सा निकालने वाले हैं और अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ का जिक्र एक बार फिर से होने वाला है। जानिए आज के हाइलाइट्स।

आज का एपिसोड शुरू होते ही शहबाज और मालती की लड़ाई होती है। शहबाज उनसे कहते हैं कि बसीर के जाने पर तो इंसानियत दिखातीं लेकिन वो मानने से इनकार कर देती हैं। उधर गौरव, मृदुल, अभिषेक और प्रणित स्विमिंग पूल में नहाकर मजे कर रहे होते हैं।

तान्या ने अभिषेक से एक्स वाइफ पर पूछा सवालउधर फरहाना और तान्या मिलकर अभिषेक को चिढ़ाती हैं कि उनकी कोई एक्स वाइफ है क्या या कोई भी। जिसके बारे में वो बता नहीं रहे हैं। अभिषेक लगातार मना करते हैं और बताते नहीं हैं। वो अंदर जाकर अशनूर को बताते हैं कि तान्या उनसे एक्स वाइफ को लेकर सवाल कर रही है। अशनूर जाकर तान्या को पूछती हैं कि वो क्यों कर रही है जिस पर तान्या चिढ़कर अभिषेक से लड़ने लगती है कि अब से वो कोई मजाक नहीं करेंगी।



नेहल को यादकर रोईं कुनिकाअगली सुबह होते ही घरवाले आराम से उठते हैं फिर डांस करते हैं। नीलम और तान्या अभी भी एक-दूसरे से बातें नहीं कर रही हैं। कुनिका फिर से इमोशनल हो जाती हैं और नीलम उनकी तरफ से बोलती हैं कि किचन में उन्हें छेड़ा न जाए। वो नेहल के जाने को लेकर भी दुखी हैं और कह रही हैं कि लोग उनके जाने से सेलिब्रेट कर रहे हैं।

अभिषेक-अशनूर की क्लिप दिखाई गईआगे फरहाना और प्रणित की लड़ाई हो जाती है। फरहाना हमेशा की तरह कीचड़ उछालती हैं। मालती और प्रणित बातें करते होते हैं तभी बिग बॉस सबको असेंबली रूम में बुलाते हैं और अभिषेक-अशनूर की क्लिप दिखाते हैं जिसमें वे फुसफुसाकर बातें करते हैं और कुछ सुनाई भी नहीं देता है। बिग बॉस के मना करने के बाद भी वे नहीं मानते हैं।



बिग बॉस ने घरवालों को किया नॉमिनेटइसी क्लिप को दिखाकर वो घरवालों से सवाल करते हैं कि क्या दोनों को नॉमिनेट करना चाहिए या नहीं। हर कोई उन्हें गलत ही कहता है लेकिन वे फैसला नहीं ले पाते। फिर वो मृदुल से पूछते हैं कि क्या वो ये फैसला ले सकते हैं या नहीं। वो फैसला नहीं ले पाते और बिग बॉस सजा के तौर पर अभिषेक, अशनूर और मृदुल को छोड़कर घरवालों को नॉमिनेट कर देते हैं।



अभिषेक और अशनूर पर चढ़े घरवालेअसेंबली रूम में जमकर लड़ाई होती है। किसा का कहना है कि घरवाले फैसला नहीं ले पाए तो कोई कह रहा कि मृदुल की गलती है। असेंबली रूम से निकलने के बाद सभी अभिषेक और अशनूर पर चढ़ जाते हैं और लड़ने लगते हैं। फरहाना से लेकर नीलम तक सब उनपर चढ़ जाते हैं। अशनूर सबको जाकर सॉरी कहती हैं लेकिन अभिषेक माफी मांगने से मना कर देते हैं। गौरव ने अशनूर को भी खूब डांट लगाई।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें