माही विज ने आखिरकार जय भानुशाली के साथ अपने तलाक की अफवाहों पर सफाई दी है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिलीज किया और सभी से उनकी निजी जिंदगी में दखल न देने की अपील की। माही ने जय को अपना परिवार बताया और सभी से अनुरोध किया कि वे ऑनलाइन पढ़ी गई बातों पर विश्वास न करें।
माही विज ने कहा, 'कृपया किसी भी खबर पर तब तक विश्वास न करें जब तक मैं खुद न कहूं। हमारी और हमारे बच्चों की निजता का सम्मान करें। जय मेरा परिवार है और हमेशा रहेगा। वह एक बेहतरीन पिता और एक बेहतरीन इंसान हैं।'
तलाक पर बोलीं माही विजमाही ने सभी को अपनी निजी सीमाओं का सम्मान करने की याद दिलाई और सभी से अनुरोध किया कि वे उनके मामलों में दखल न दें। उन्होंने कहा, 'जब तक हम कुछ नहीं कहते, आपको हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का कोई हक नहीं है।' इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे चल रही अफवाहों का उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ा है और कहा, 'मेरे बेटे ने मुझे इसकी एक न्यूज रिपोर्ट दिखाई। सोचिए उन पर क्या बीत रही होगी।'
माही विज ने दी सफाईअपने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुए माही ने कहा, 'आजकल हर बच्चे के पास फोन है। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।' उन्होंने आगे कहा, 'आप सिर्फ लाइक और कमेंट के लिए छापें। झूठी खबरें न फैलाएं।'
एलिमनी पर भी बोलीं माहीमाही विज ने एलिमनी पर कहा, 'मुझे तो ये भी समझ नहीं आता कि एलिमनी क्या होता है। मैं एक औरत होने के नाते ये बात कर रही हूं। मुझे लगता है ये हमारा हक नहीं है। ये वो कमाता है और ये उसका पैसा है। अगर कोई प्यार से तुम्हारा ख्याल रखना चाहता है, तो ठीक है। लेकिन जो औरतें हाउस वाइफ हैं, उनके लिए ये जायज है। जिन औरतों के पास कोई काम नहीं है और जो कभी काम पर नहीं गई हैं, उनके लिए ये जायज है। लेकिन तुम काम तो कर सकती हो। मुझे लगता है तुम्हें उठना चाहिए, काम करना चाहिए और अपने लिए कमाना चाहिए। क्योंकि जब रास्ते अलग हो जाएं, तो तुम्हें अपने लिए कमाना चाहिए।'
तलाक की खबरें फैली थींअक्टूबर में, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस फेमस टेलीविजन कपल ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी और तलाक के कागजात जुलाई-अगस्त 2025 में साइन किए गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि उनके बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो चुका है। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, 'काफी कोशिश की गई, लेकिन कुछ नहीं बदला। अलगाव बहुत पहले हो गया था। उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। जुलाई-अगस्त में कागजात पर साइन और अंतिम रूप दे दिए गए थे और बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो चुका है।'
माही विज और जय भानुशाली के 3 बच्चेमाही विज और जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी और तीन बच्चों के माता-पिता हैं - बेटी तारा, जिसका जन्म 2019 में हुआ और फॉस्टर बच्चे राजवीर और खुशी, जिनका उन्होंने 2017 में पालन-पोषण किया।
माही विज ने कहा, 'कृपया किसी भी खबर पर तब तक विश्वास न करें जब तक मैं खुद न कहूं। हमारी और हमारे बच्चों की निजता का सम्मान करें। जय मेरा परिवार है और हमेशा रहेगा। वह एक बेहतरीन पिता और एक बेहतरीन इंसान हैं।'
तलाक पर बोलीं माही विजमाही ने सभी को अपनी निजी सीमाओं का सम्मान करने की याद दिलाई और सभी से अनुरोध किया कि वे उनके मामलों में दखल न दें। उन्होंने कहा, 'जब तक हम कुछ नहीं कहते, आपको हमारी निजी जिंदगी में दखल देने का कोई हक नहीं है।' इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे चल रही अफवाहों का उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ा है और कहा, 'मेरे बेटे ने मुझे इसकी एक न्यूज रिपोर्ट दिखाई। सोचिए उन पर क्या बीत रही होगी।'
माही विज ने दी सफाईअपने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताते हुए माही ने कहा, 'आजकल हर बच्चे के पास फोन है। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।' उन्होंने आगे कहा, 'आप सिर्फ लाइक और कमेंट के लिए छापें। झूठी खबरें न फैलाएं।'
एलिमनी पर भी बोलीं माहीमाही विज ने एलिमनी पर कहा, 'मुझे तो ये भी समझ नहीं आता कि एलिमनी क्या होता है। मैं एक औरत होने के नाते ये बात कर रही हूं। मुझे लगता है ये हमारा हक नहीं है। ये वो कमाता है और ये उसका पैसा है। अगर कोई प्यार से तुम्हारा ख्याल रखना चाहता है, तो ठीक है। लेकिन जो औरतें हाउस वाइफ हैं, उनके लिए ये जायज है। जिन औरतों के पास कोई काम नहीं है और जो कभी काम पर नहीं गई हैं, उनके लिए ये जायज है। लेकिन तुम काम तो कर सकती हो। मुझे लगता है तुम्हें उठना चाहिए, काम करना चाहिए और अपने लिए कमाना चाहिए। क्योंकि जब रास्ते अलग हो जाएं, तो तुम्हें अपने लिए कमाना चाहिए।'
तलाक की खबरें फैली थींअक्टूबर में, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस फेमस टेलीविजन कपल ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी और तलाक के कागजात जुलाई-अगस्त 2025 में साइन किए गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि उनके बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो चुका है। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, 'काफी कोशिश की गई, लेकिन कुछ नहीं बदला। अलगाव बहुत पहले हो गया था। उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। जुलाई-अगस्त में कागजात पर साइन और अंतिम रूप दे दिए गए थे और बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो चुका है।'
माही विज और जय भानुशाली के 3 बच्चेमाही विज और जय भानुशाली ने 2011 में शादी की थी और तीन बच्चों के माता-पिता हैं - बेटी तारा, जिसका जन्म 2019 में हुआ और फॉस्टर बच्चे राजवीर और खुशी, जिनका उन्होंने 2017 में पालन-पोषण किया।
You may also like

कौन बनेगा करोड़पति...दादा के कबाड़ ने खोली पोते की किस्मत, पिता के दावे गुजरात हाईकोर्ट पहुंचा मामला

भारत के 'दुश्मन' जाकिर नाइक से हमदर्दी... बड़ा गेम खेलने की तैयारी में बांग्लादेश! शेख हसीना वाला कनेक्शन समझ लीजिए

आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम ज़िले के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से नौ श्रद्धालुओं की मौत

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, लोगों ने बताया प्रदेश के लिए गर्व का दिन

Bihar Election 2025: जंगल राज के ताने... पोस्टर से गायब लालू! 'नायब' बनकर बेटा दे रहा 20 महीने वाली गारंटी




