भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बतौर वाइल्डकार्ड 'बिग बॉस 19' में एंट्री की थी और आते ही उन्होंने आधे घरवालों से पंगा ले लिया था। मगर अमल मलिक से दोस्ती की थी। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़े उन्होंने उनके कपड़े मांगकर भी पहनने शुरू कर दिए थे। अब काम्या पंजाबी ने इस पर रिएक्ट किया है और उनके भाई से कुछ गर्म कपड़े भेजने की गुजारिश की है।   
   
शो के बीते एपिसोड्स में मालती चाहर ने अमल मलिक के कई स्वेटर पहने हैं और ये देख तान्या मित्तल को मिर्ची भी लगी है। एक बार तो मालती ने सिंगर को फेंकर उनका स्वेटशर्ट लौटाया था। और फिर दो-तीन दिन बाद फिर उन्होंने उनसे दूसरा स्वेटर उधार मांगा था। लेकिन खुन्नस खाई तान्या ने ये तय किया कि अब वह उन्हें अमल के कपड़े पहनने नहीं देगी। इसलिए वाइल्डकार्ड के टब में से अमल का स्वेटर निकालकर पहन लिया। साथ ही सारे कपड़े भी वापस मांगे। जिसका घर में खूब मजाक भी बना।
   
   
   
काम्या पंजाबी ने मालती चाहर के भाई को भेजा मैसेज
अब काम्या पंजाबी ने 30 अक्टूबर के एपिसोड को देखने के बाद एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, 'प्यारे दीपक चाहर, प्लीज बिग बॉस के घर में अपनी बहन के लिए कुछ गर्म कपड़े भेज दो।' इस पर फैंस को हंसी से लोटपोट हो गए और कुछ ने तान्या मित्तल के लिए भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ दीपक चाहर के लिए मैसेज? वो लक्ष्मी मित्तल की सातवी भतीजी... करोड़पति तान्या के लिए नहीं?' एक ने लिखा, 'लेकिन मालती सिर्फ अमल के ही स्वेटर पहनेगी। उसके पास कई ऑप्शन हैं, जैसे कि मृदुल, प्रणित ने अपना स्वेटर ऑफर किया लेकिन उसे सिर्फ अमल के पहनने है। क्योंकि वह उसका गेम है।'
     
   
काम्या पंजाब ने तान्या मित्तल को लताड़ा
काम्या ने अशनूर की बॉडी शेमिंग करने पर तान्या को लताड़ा था। 29 अक्टूबर को ट्वीट किया था, 'तान्या आप बुलाती होंगी इंडोनेशिया से मसाज स्पेशलिस्ट। आपकी होंगी हजारों फैक्ट्रियां। लेकिन फिर भी अशनूर आपसे ज्यादा क्यूट हैं। सेंसिबल हैं, क्लासी और गरिमा में हैं। उन महिलाओं को भी सलाम, जिन्होंने इस बकवास को रोका नहीं। बॉडी शेमिंग बंद करो।'
  
शो के बीते एपिसोड्स में मालती चाहर ने अमल मलिक के कई स्वेटर पहने हैं और ये देख तान्या मित्तल को मिर्ची भी लगी है। एक बार तो मालती ने सिंगर को फेंकर उनका स्वेटशर्ट लौटाया था। और फिर दो-तीन दिन बाद फिर उन्होंने उनसे दूसरा स्वेटर उधार मांगा था। लेकिन खुन्नस खाई तान्या ने ये तय किया कि अब वह उन्हें अमल के कपड़े पहनने नहीं देगी। इसलिए वाइल्डकार्ड के टब में से अमल का स्वेटर निकालकर पहन लिया। साथ ही सारे कपड़े भी वापस मांगे। जिसका घर में खूब मजाक भी बना।
Dear #DeepakChahar pls send some warm clothes to ur sister in the #BiggBoss house. #BiggBoss19 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 31, 2025
Amaal ka sweater bann gaya hai centre of attraction, jiske kaaran chhid gayi hai Malti aur Tanya ke beech ek friendly competition! 👀🔥
— ColorsTV (@ColorsTV) October 30, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @vzyindia
{BB, Bigg Boss,… pic.twitter.com/qNk9MzxDDL
काम्या पंजाबी ने मालती चाहर के भाई को भेजा मैसेज
अब काम्या पंजाबी ने 30 अक्टूबर के एपिसोड को देखने के बाद एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, 'प्यारे दीपक चाहर, प्लीज बिग बॉस के घर में अपनी बहन के लिए कुछ गर्म कपड़े भेज दो।' इस पर फैंस को हंसी से लोटपोट हो गए और कुछ ने तान्या मित्तल के लिए भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ दीपक चाहर के लिए मैसेज? वो लक्ष्मी मित्तल की सातवी भतीजी... करोड़पति तान्या के लिए नहीं?' एक ने लिखा, 'लेकिन मालती सिर्फ अमल के ही स्वेटर पहनेगी। उसके पास कई ऑप्शन हैं, जैसे कि मृदुल, प्रणित ने अपना स्वेटर ऑफर किया लेकिन उसे सिर्फ अमल के पहनने है। क्योंकि वह उसका गेम है।'
#Tanya aap bulati hongi indonesia se massage specialist…aapki hongi hazaaron factories lekin phir bhi #Ashnoor aapse jyada cute, sensible, classy n dignified hai. Hats off to the other ladies too for not shutting this shit off
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 29, 2025
#Sick
Stop body shaming 😡#BiggBoss19 @ColorsTV
काम्या पंजाब ने तान्या मित्तल को लताड़ा
काम्या ने अशनूर की बॉडी शेमिंग करने पर तान्या को लताड़ा था। 29 अक्टूबर को ट्वीट किया था, 'तान्या आप बुलाती होंगी इंडोनेशिया से मसाज स्पेशलिस्ट। आपकी होंगी हजारों फैक्ट्रियां। लेकिन फिर भी अशनूर आपसे ज्यादा क्यूट हैं। सेंसिबल हैं, क्लासी और गरिमा में हैं। उन महिलाओं को भी सलाम, जिन्होंने इस बकवास को रोका नहीं। बॉडी शेमिंग बंद करो।'
You may also like
 - Weekend Ka Vaar: अपनी शक्ल देखी है?... तान्या पर भड़के सलमान, अशनूर की बॉडी शेमिंग पर कुनिका-नीलम को भी लताड़ा
 - मुस्कुराते हुए पलटा पन्ना... 'अंग्रेजों' को जयशंकर का हाथ जोड़कर नमस्कार! विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के खास मौके पर कही ये बातें
 - चूरू पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब ठेके पर फायरिंग का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हार्डकोर अपराधी कपिल पंडित गिरफ्तार
 - 'ये तो यामी गौतम की A Thursday की कॉपी निकली', मुंबई में 17 बच्चों के बंधक की घटना से अब जोड़ी जा रही ये फिल्म
 - पथरीˈ बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान﹒




