Top News
Next Story
Newszop

राजस्थान के सीकर में हुई चौंकाने वाली घटना, ट्रेन से टकराए सांड तो फेल हो गया इंजन, फटा डीजल पाइप

Send Push
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर से चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां सीकर-चूरू रेल ट्रेक मार्ग पर फतेहपुर स्टेशन के पास पटरियों में लड़ते सांडों की भिड़त से रेलवे का बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं दुखद घटना यह भी है कि इस दुर्घटना में 5 गोवंश की भी दर्दनाक मौत हो गई है। डीजल पाइप फट गया, इंजन फेल हो गया दरअसल, जयपुर से रवाना होकर शेखावाटी के सीकर स्टेशन क्रॉस करने के बाद यह ट्रेन चूरू जा रही थी। यहां डेमू ट्रेन फतेहपुर के निकट पटरियों पर गुजर रही थी। तभी लड़ते हुए सांड डेमू ट्रेन से जा टकराए। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। इसमें गोवंश क मौत की साथ ट्रेन को भी बड़ा नुकसान हुआ। घटना के दौरान यात्री रेल गाड़ी का डीजल पाइप फट गया। इस दौरान डीजल जब बहने लगा तो लोग बर्तन लेकर फोकट का डीजल लेने पहुंचे गए। पास पड़ौस के लोग बर्तन, ड्रम आदि लेकर ट्रेक पर पहुंच गए और रिसाव होता डीजल भरने लगे।इधर, दुर्घटना में ट्रेन का इंजन फेल होने के चलते उसे तीन चार घंटों तक खड़ा रहना पड़ा। वहीं अन्य ट्रेन सिग्नल नहीं मिलने के कारण अन्य स्टेशनों पर रोक ली गई। रात 9.40 बजे तक पहुंचना था चूरूमिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन शाम को 4.40 जयपुर से चली थी। रात 9.40 बजे चूरू पहुंचना था। लेकिन फतेहपुर के निकट रात को हादसा हो गया। डेमू ट्रेन पटरियों पर खड़ी रहने के चलते दूसरी भी कई ट्रेनों प्रभावित हुई। बांद्रा-गंगानगर अरावली एक्सप्रेस और चूरू से रवाना हुई बीकानेर-गुवाहाटी, कोटा-सिरसा ट्रेनें भी रास्ते में ही अटक गईं। इस दौरान रात 9.30 बजे बिसाऊ स्टेशन पर आने वाली बांद्रा गंगानगर अरावली एक्सप्रेस को लक्ष्मणगढ़ स्टेशन पर रोकागया। उधर, चूरू से जयपुर की तरफ जाने वाली बीकानेर गोवहाटी एक्सप्रेस कायमसर स्टेशन पर और कोटा सिरसा एक्सप्रेस रामगढ़ स्टेशन पर रोकी गई। इन गाडियों का संचालन तब शुरू हुआ जब क्षतिग्रस्त हुई डेमू ट्रेन ठीक होकर अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now