अगली ख़बर
Newszop

Shreyas Iyer Injury Updates: कौन हैं डॉक्टर रिजवान, जो ICU में रखे थे अय्यर की सेहत पर बाज जैसी नजर

Send Push
सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया से अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। पहले टीम इंडिया को वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में जीत आई तो उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। अय्यर को हर्षित राणा की गेंद पर शानदार कैच पकड़ते समय गिरने से पसली में ऐसी चोट लगी, जिसके चलते उनकी हालत गंभीर हो गई है। अय्यर के प्लीहा में चोट लगने के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है, जिससे सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी चिंता में पड़ गए हैं। हालांकि सोमवार शाम को अय्यर की हालत में सुधार होने और उनके आईसीयू से बाहर आ जाने की अच्छी खबर मिली, लेकिन अभी भी उनकी इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत के चलते डॉक्टर हालत पर नजर बनाए हुए हैं। इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI ) के लिए डॉक्टर रिजवान 'Third Umpire' की भूमिका निभा रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में अय्यर की हालत पर पल-पल बाज जैसी नजर रख रहे हैं और सारे अपडेट्स बोर्ड के साथ साझा कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि ये डॉक्टर रिजवान कौन हैं? चलिए हम आपको बताते हैं।

BCCI का खास हिस्सा हैं डॉक्टर रिजवानडॉक्टर रिजवान मुंबई के रहने वाले हैं और बीसीसीआई का खास हिस्सा हैं। दरअसल डॉक्टर रिजवान खान बीसीसीआई की मेडिकल टीम का हिस्सा हैं और उनका काम टीम के खिलाड़ियों को चोट और बीमारी से बचाना है। इसके लिए वे बतौर स्पोर्ट्स मेडिसिन फिजिशियन टीम के साथ हर दौरे पर मौजूद रहते हैं। इस दौरान वे रोजाना टीम के फिजियो और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के साथ मिलकर काम करते हैं। आप दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि डॉक्टर रिजवान ही वो शख्स हैं, जो फिजियो और कंडीशनिंग कोच के साथ मिलकर जसप्रीत बूमराह समेत सभी क्रिकेटरों का 'वर्कलोड मैनेजमेंट'तय करते हैं ताकि उन्हें थकान और चोट से बचाया जा सके। साथ ही वे यह भी तय करते हैं कि खिलाड़ी क्या खाएंगे या बीमार होने पर कौन सी दवा लेंगे ताकि वे डोपिंग के जंजाल में ना फंस जाएं। टूर पर उनकी भूमिका इसके लिए डोपिंग कंट्रोल ऑफिसर की भी रहती है।

सिडनी में लगातार बनाए हुए हैं डॉक्टरों से संपर्कडॉक्टर रिजवान ही श्रेयस अय्यर के साथ सिडनी में अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद वे अय्यर से जुड़ी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स पर अस्पताल के डॉक्टरों से कांटेक्ट बनाए हुए हैं। साथ ही उन रिपोर्ट्स पर भारत और अन्य देशों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से भी लगातार मशविरा कर रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अय्यर को हरसंभव बेहतरीन इलाज दिया जा सके।

IPL से भी जुड़े रहे हैं डॉक्टर रिजवानमहाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से MBBS कर चुके डॉक्टर रिजवान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी हिस्सा रहे हैं। आईपीएल में वे उसी गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी टीम इंडिया के मौजूदा वनडे व टेस्ट कप्तान शुभमन गिल करते हैं। द लंदन स्कूल ऑफ मेडिसिन एंड डेंटिस्ट्री से भी स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज मेडिसिन में MSc की डिग्री ले चुके डॉक्टर रिजवान लंदन ओलंपिक-2012 की मेडिकल टीम में भी शामिल थे। चर्चित फुटबॉल क्लब चेल्सी के साथ भी जुड़े रहे डॉक्टर रिजवान ने एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट और इमिडिएट लाइफ सपोर्ट का सर्टिफिकेशन कोर्स भी किया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें