अगली ख़बर
Newszop

LPG Price: महानवमी के दिन महंगा हो गया LPG का सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या हो गया इसका दाम

Send Push
नई दिल्ली: शारदीय नवरात्र में आज महानवमी है। इस अवसर पर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है। नया दाम एक अक्टूबर 2025 के सुबह छह बजे से लागू हो गया है। इससे पहले लगातार पांच महीने तक इसके दाम में कटौती हुई थी। गौरतलब है कि ये कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दाम में समीक्षा करती हैं।



अब क्या हो गया इसका दाम

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाले हलवाई या कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 15 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1595.50 रुपये हो गया है जबकि पहले इसकी कीमत 1580 रुपये थी। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है। इसी दाम को भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी फॉलो करती हैं।



अन्य महानगरों में क्या दामकोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब बढ़ कर 1700.50 रुपये हो गई है। मुंबई में अब यह 1547.00 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई में इसका रेट 1754.50 रुपये हो गया है। इस फाइनेंशियल ईयर में इससे पहले किसी भी महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इस साल मार्च महीने के दौरान दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी जो 1 अप्रैल को 1762 रुपये रह गई। 1 मई को इसमें फिर कटौती की गई और यह 1747.50 रुपये का रह गया। 1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपये, 1 जुलाई को 1665 रुपये और 1 अगस्त को 1631.50 रुपये और एक सितंबर को 1680 रुपये थी। इस तरह 5 महीने में इसकी कीमत में 223 रुपये की कटौती की गई। अब दुर्गा पूजा में इसके दाम बढ़ाए गए हैं।



घरेलू सिलेंडर की कीमत कितनी?

आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल को बदलाव हुआ था। दिल्ली में इसकी कीमत आम उपभोक्ताओं के लिए यह 853 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में यह 879 रुपये मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है। हालांकि हवाई ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में बदलाव किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत अब 813.44 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गया है।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें