Top News
Next Story
Newszop

LPG Gas Theft: घर पहुंचने से पहले आपका भी तो सिलेंडर नहीं हो जाता हल्का, जानें दिल्ली में कैसे गैस एजेंसी वाले कर रहे खेला

Send Push
नई दिल्ली: हर घर में चूल्हा जलाने वाला सिलिंडर आपके घर तक पहुंचने से पहले ही कैसा हल्का हो जाता है, आज सान्ध्य टाइम्स इसे लेकर ही चौंकाने वाला खुलासा करने जा रहा है। यह खुलासा एक गैस एजेंसी में सिलिंडर सप्लाई करने वाले पूर्व कर्मचारी की शिकायत पर ही आधारित है। जिसने काम से निकाले जाने पर पीसीआर कॉल व लिखित शिकायत देकर सारी परतें खोलकर रख दी हैं। दरअसल युवक का दावा है, चंद रुपयों के लिए लोगों की जान खतरे में डालकर सिलिंडर सप्लाई करने वाले गैस चोरी करते हैं। एक लोहे के पाइप के जरिए एक भरे हुए सिलिंडर से खाली सिलिंडर में गैस निकाल ली जाती है। ये सब दिनदहाड़े ईस्ट दिल्ली के मंडावली इलाके में हो रहा है। युवक ने गैस चोरी करने की वीडियो भी बनाई हैं, जो पुलिस को भी दी गई थी। imageसाथ ही युवक ने पीसीआर कॉल करने से लेकर लिखित शिकायत भी थाने में दे दी थी। मगर आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया। हारकर उसने सान्ध्य टाइम्स संवाददाता से संपर्क किया। जिसके बाद आज यह मामला डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने कहा कि वह पता कर रही हैं। उनके दखल के बाद पुलिस हरकत में आई और कुछ देर बाद ही युवक के पास थाने से कॉल गई। युवक से शिकायत और जांच अधिकारी के बारे में पूछा गया। 17 अक्टूबर को कॉल कर दी थी शिकायतयुवक ने बताया, 12 अक्टूबर को उसे एजेंसी ने काम से निकाल दिया था। उसे उसकी सैलरी तक नहीं दी गई थी। कई दिन तक जब उसको सैलरी नहीं मिली तो उसने इलाके में एजेंसी से जुड़े डिलीवरी वालों की गैस चोरी करते हुए कई विडियो बना लीं। 17 अक्टूबर को उसने पीसीआर कॉल कर दी और फिर मंडावली थाने में जाकर लिखित शिकायत भी दे दी। मगर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। शिकायतकर्ता को बंद करने की धमकी दीयुवक का आरोप है कि जिस पुलिस अधिकारी पर उसकी शिकायत की जांच करने का जिम्मा था, उसने उल्टे शिकायतकर्ता को ही धमकाना शुरू कर दिया। जांच अधिकारी युवक से कहने लगा कि तू भी तो पहले गैस चोरी करता था। अब ज्यादा बोलेगा तो तुझे ही बंद कर दूंगा। गैस चोरी मामले में मैं कुछ नहीं करूंगा, अपनी सैलरी की शिकायत लेबर कोर्ट में जाकर कर दे।युवक ने सान्ध्य टाइम्स संवाददाता से कहा, हां सर मैं भी पहले चोरी करता था, मगर इसका मतलब यह तो नहीं कि पुलिस मेरी शिकायत पर कार्रवाई ना करे। एजेंसी का मालिक हो या मैनेजर सभी गैस चोरी की बात से वाकिफ होते हैं। वे खुद हमसे उगाही करते हैं। मैंने उन्हें कम रुपये दिए थे, इसलिए ही उन्होंने मुझे काम से निकाल दिया।
Loving Newspoint? Download the app now