भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने इतिहास रच दिया है। वह न्यूयॉर्क के मेयर बन गए हैं, जिसके बाद से उनकी हर तरफ चर्चा है। वह 100 साल में न्यू यॉर्क के सबसे युवा और पहले भारतवंशी मेयर होंगे। दिलचस्प बात यह है कि जोहरान ममदानी मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। जोहरान ममदानी, मीरा नायर और उनके दूसरे पति महमूद ममदानी के बेटे हैं। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि ममदानी के पिता को कभी जेल जाना पड़ा था और उनकी पिटाई भी की गई थी। जब उनसे मीरा नायर की शादी हुई तो जोहरान ममदानी कोख में थे।
मीरा नायर के पहले पति कौन थे, क्यों तलाक हुआ और दूसरे पति यानी जोहरान ममदानी के पिता से कैसे उनकी मुलाकात और शादी हुई, यहां बता रहे हैं।
मीरा नायर के पहले पति और लव स्टोरी
मीरा नायर ने पहली शादी Mitchell Epstein से की थी, जो उनके फोटोग्राफी टीचर थे। मीरा नायर साल 1976 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं, और वहीं पर वह अपने होने वाले पहले पति से मिली थीं। उस वक्त मिशेल 25 साल के थे। मीरा नायर को फोटोग्राफी पसंद नहीं थी, पर उन्हें मिशेल के साथ तुरंत ही एक कनेक्शन महसूस हो गया था। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और फिर शादी कर ली।
1987 में हुआ तलाक, पति ने कर ली दूसरी शादी
मीरा नायर और मिशेल एपस्टीन ने पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की। लेकिन 12 साल के साथ और 10 साल की शादी के बाद उनका रिश्ता टूट गया। साल 1987 में मीरा नायर और मिशेल का तलाक हो गया। तलाक के बाद जहां मिशेल ने दूसरी शादी कर ली, वहीं मीरा नायर शादी से दूर ही रहीं। उनके दिल में शादी को लेकर डर बैठ गया। इसके बाद मीरा नायर अपनी फिल्ममेकिंग पर फोकस करने लगीं।
मीरा नायर की महमूद ममदानी से मुलाकात, उन्हें कभी जाना पड़ा था जेल
मीरा नायर अपनी फिल्म Mississippi Masala की रिसर्च के लिए साल 1989 में कंपाला पहुंचीं। वहीं पर उनकी महमूद ममदानी से मुलाकात हुई। ममदानी ने जनवरी 2025 में इस बारे में 'टेलीग्राफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बताया था। महमूद ममदानी भारतीय मूल के अफ्रीकी राइटर हैं। साल 1963 में जब अमेरिका में सिविल राइट्स मूवमेंट अपने चरम पर थी, तब महमूद ममदानी ने सिविल राइट्स मूवमेंट का समर्थन करने के लिए अलबामा में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया। लेकिन वहां पुलिस ने उनके साथ सभी प्रदर्शनकारियों को पकड़कर जेल में डाल दिया और खूब पीटा। तब महमूद ममदानी ने वाशिंगटन डी.सी. में युगांडा के राजदूत को फोन किया। उन्होंने पहले तो ममदानी को फटकार लगाई और जेल से बाहर निकलवाया।
मीरा नायर की महमूद ममदानी से पहली मुलाकात और प्यार
अब बात मीरा नायर के साथ उनके रिश्ते और पहली मुलाकात की। महमूद ममदानी ने बताया था कि मीरा नायर ने उनकी लंदन के एक ट्रांजिट कैंप में लिखी उनकी पहली किताब पढ़ी थी। ममदानी के मुताबिक, मीरा नायर ने उनका इंटरव्यू लिया। दोनों ने लंबी बातचीत की और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया।
शादी के समय कोख में थे जोहरान ममदानी, महमूद ने ऐसे शादी के लिए मनाया
हालांकि, जब बात शादी की आई तो मीरा नायर सकपका गईं। उनका पहली शादी का अनुभव अच्छा नहीं रहा था, और शायद इसीलिए वह दूसरी शादी से घबरा रही थीं। तो फिर महमूद ममदानी ने मीरा नायर को कैसे शादी के लिए मनाया? उन्होंने बताया कि मीरा नायर तब प्रेगनेंट थीं। जोहरान ममदानी उनकी कोख में थे। मीरा को इस बात की चिंता था कि महमूद ममदानी को पता ही नहीं था कि एक फिल्ममेकर की जिंदगी कैसी है। ममदानी के मुताबिक, मीरा उनसे पूछती रहीं कि क्या वह किसी ऐसे इंसान के साथ जिंदगी गुजार सकते हैं, जो कैंपेन पर जाते हैं और महीनों तक बाहर रहते हैं।
1991 में मीरा नायर के कजन के घर शादी, मौजूद थे सिर्फ 8 लोग
फिर साल 1991 में मीरा नायर और महमूद ममदानी ने शादी कर ली। दोनों की शादी टोरंटो में मीरा के कजन के घर पर हुई थी। उस वक्त सिर्फ 8 लोग मौजूद थे। ममदानी के पिता ने एक कविता लिखी थी, और मीरा की 6 साल की भतीजी ने कहा था कि मैं ऐलान करती हूं कि आपकी शादी हो गई। इस तरह महमूद ममदानी और मीरा नायर ने शादी कर ली और फिर न्यू यॉर्क में शादी रजिस्टर करवाई। मीरा नायर की फिल्मों की बात करें, तो उन्हें 'सलाम बॉम्बे', 'मानसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है।
मीरा नायर के पहले पति कौन थे, क्यों तलाक हुआ और दूसरे पति यानी जोहरान ममदानी के पिता से कैसे उनकी मुलाकात और शादी हुई, यहां बता रहे हैं।
मीरा नायर के पहले पति और लव स्टोरी
मीरा नायर ने पहली शादी Mitchell Epstein से की थी, जो उनके फोटोग्राफी टीचर थे। मीरा नायर साल 1976 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं, और वहीं पर वह अपने होने वाले पहले पति से मिली थीं। उस वक्त मिशेल 25 साल के थे। मीरा नायर को फोटोग्राफी पसंद नहीं थी, पर उन्हें मिशेल के साथ तुरंत ही एक कनेक्शन महसूस हो गया था। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और फिर शादी कर ली।
1987 में हुआ तलाक, पति ने कर ली दूसरी शादी
मीरा नायर और मिशेल एपस्टीन ने पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की। लेकिन 12 साल के साथ और 10 साल की शादी के बाद उनका रिश्ता टूट गया। साल 1987 में मीरा नायर और मिशेल का तलाक हो गया। तलाक के बाद जहां मिशेल ने दूसरी शादी कर ली, वहीं मीरा नायर शादी से दूर ही रहीं। उनके दिल में शादी को लेकर डर बैठ गया। इसके बाद मीरा नायर अपनी फिल्ममेकिंग पर फोकस करने लगीं।
मीरा नायर की महमूद ममदानी से मुलाकात, उन्हें कभी जाना पड़ा था जेल
मीरा नायर अपनी फिल्म Mississippi Masala की रिसर्च के लिए साल 1989 में कंपाला पहुंचीं। वहीं पर उनकी महमूद ममदानी से मुलाकात हुई। ममदानी ने जनवरी 2025 में इस बारे में 'टेलीग्राफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बताया था। महमूद ममदानी भारतीय मूल के अफ्रीकी राइटर हैं। साल 1963 में जब अमेरिका में सिविल राइट्स मूवमेंट अपने चरम पर थी, तब महमूद ममदानी ने सिविल राइट्स मूवमेंट का समर्थन करने के लिए अलबामा में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया। लेकिन वहां पुलिस ने उनके साथ सभी प्रदर्शनकारियों को पकड़कर जेल में डाल दिया और खूब पीटा। तब महमूद ममदानी ने वाशिंगटन डी.सी. में युगांडा के राजदूत को फोन किया। उन्होंने पहले तो ममदानी को फटकार लगाई और जेल से बाहर निकलवाया।
मीरा नायर की महमूद ममदानी से पहली मुलाकात और प्यार
अब बात मीरा नायर के साथ उनके रिश्ते और पहली मुलाकात की। महमूद ममदानी ने बताया था कि मीरा नायर ने उनकी लंदन के एक ट्रांजिट कैंप में लिखी उनकी पहली किताब पढ़ी थी। ममदानी के मुताबिक, मीरा नायर ने उनका इंटरव्यू लिया। दोनों ने लंबी बातचीत की और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया।
शादी के समय कोख में थे जोहरान ममदानी, महमूद ने ऐसे शादी के लिए मनाया
हालांकि, जब बात शादी की आई तो मीरा नायर सकपका गईं। उनका पहली शादी का अनुभव अच्छा नहीं रहा था, और शायद इसीलिए वह दूसरी शादी से घबरा रही थीं। तो फिर महमूद ममदानी ने मीरा नायर को कैसे शादी के लिए मनाया? उन्होंने बताया कि मीरा नायर तब प्रेगनेंट थीं। जोहरान ममदानी उनकी कोख में थे। मीरा को इस बात की चिंता था कि महमूद ममदानी को पता ही नहीं था कि एक फिल्ममेकर की जिंदगी कैसी है। ममदानी के मुताबिक, मीरा उनसे पूछती रहीं कि क्या वह किसी ऐसे इंसान के साथ जिंदगी गुजार सकते हैं, जो कैंपेन पर जाते हैं और महीनों तक बाहर रहते हैं।
1991 में मीरा नायर के कजन के घर शादी, मौजूद थे सिर्फ 8 लोग
फिर साल 1991 में मीरा नायर और महमूद ममदानी ने शादी कर ली। दोनों की शादी टोरंटो में मीरा के कजन के घर पर हुई थी। उस वक्त सिर्फ 8 लोग मौजूद थे। ममदानी के पिता ने एक कविता लिखी थी, और मीरा की 6 साल की भतीजी ने कहा था कि मैं ऐलान करती हूं कि आपकी शादी हो गई। इस तरह महमूद ममदानी और मीरा नायर ने शादी कर ली और फिर न्यू यॉर्क में शादी रजिस्टर करवाई। मीरा नायर की फिल्मों की बात करें, तो उन्हें 'सलाम बॉम्बे', 'मानसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है।
You may also like

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

देश सेवा में हूं, लेकिन मेरा परिवार सुरक्षित नहीं... बाथरूम में मिली पिता की खून से लथपथ लाश, छलका मेजर बेटी का दर्द

Vastu For Kitchen : खाना बनाते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना छिन सकती है घर की सुख-शांति

विश्व कप में भारत की जीत से पाकिस्तान में सुधरेगी लड़कियों की स्थिति: राशिद लतीफ

IND vs SA 2025: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए भारत की टीम घोषित, धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज की वापसी!




