अगली ख़बर
Newszop

IND-W vs AUS-W: कहीं बिना खेले बाहर ना हो जाए टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले चिंताजनक है ये न्यूज

Send Push
मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम से वर्ल्ड कप में खिताबी जीत की उम्मीद लगाए बैठे डेढ़ अरब लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। भारतीय महिलाओं का 30 अक्तूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल (IND-W vs AUS-W Semi Final Match) मैच होना है। इस मैच में जीतने वाली टीम महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup 2025) के फाइनल में खेलेगी, लेकिन इससे पहले कुछ बुरे संकेत सामने आ रे हैं। दरअसल मुंबई में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मंगलवार को भी वहां पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही है। ऐसे में संभावना है कि 30 अक्तूबर को भी मैच में बारिश से खलल पड़ सकता है। यदि बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो टीम इंडिया बिना खेले ही वर्ल्ड कप की खिताबी होड़ से बाहर हो जाएगी।

क्या है मौसम को लेकर अनुमानमुंबई में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि साउथ कोंकण में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले 48 से 72 घंटे के दौरान मुंबई में और ज्यादा बारिश हो सकती है। साथ ही तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं। इसका मतलब है कि 30 अक्तूबर को भी मुंबई और आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हो सकती है। नवी मुंबई में बारिश होने की संभावना 70 फीसदी तक जताई गई है। ऐसा हुआ तो भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों का सेमीफाइनल मैच बारिश से धुल सकता है।

रिजर्व-डे पर भी हुई बारिश तो रद्द होगा मैचयदि 30 अक्तूबर को बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो इसे अगले दिन रिजर्व-डे पर खेला जाएगा। बारिश से यदि रिजर्व-डे पर भी मैच नहीं हो सका तो इसे रद्द घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा होने की स्थिति में भारतीय टीम को नुकसान होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी।

ग्रुप स्टेज के अंकों के आधार पर होगा फैसलायदि बारिश के कारण सेमीफाइनल मैच रद्द हो गया तो फाइनल की टीम का फैसला ग्रुप स्टेज के अंकों से होगा। ग्रुप स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज पर कोई भी मैच नहीं हारी थी। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया के 13 अंक हैं, जबकि भारतीय टीम के 7 अंक हैं। ग्रुप स्टेज पर ज्यादा अंक होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में एंट्री दे दी जाएगी और टीम इंडिया होड़ से बाहर हो जाएगी। इस तरह टीम इंडिया बिना खेले ही वर्ल्ड कप फाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें