नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के एक फैसले ने फैंस को नाराज कर दिया है। गंभीर ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन से स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर रखा और उनकी जगह युवा हर्षित राणा को मौका दिया। यह लगातार दूसरा मैच है जब अर्शदीप को बेंच पर बिठाया गया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस फैसले को पक्षपात और बड़ी गलती बता रहे हैं, जिससे टीम के बॉलिंग बैलेंस पर सवाल उठ रहे हैं।   
   
रिकॉर्ड-ब्रेकर अर्शदीप क्यों बाहर?
25 साल के अर्शदीप सिंह T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बावजूद, उन्हें युवा हर्षित राणा के लिए नजरअंदाज किया गया। ट्रोलर्स गंभीर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। खासकर इसलिए, क्योंकि अर्शदीप का लेफ्ट-आर्म एंगल और डेथ ओवरों में उनकी यॉर्कर गेंदों पर महारत उन्हें T20 वर्ल्ड कप से पहले एक अहम खिलाड़ी बनाती है। टीम मैनेजमेंट शायद बल्लेबाजी की गहराई को मजबूत करना चाहती थी, जिसके तहत हर्षित राणा को बल्लेबाजी में ऊपर भेजा गया, लेकिन एक मैच विनर को बाहर बिठाने के फैसले ने लोगों को नाराज कर दिया।
   
सोशल मीडिया पर KKR कनेक्शन का आरोप
फैंस गंभीर के इस फैसले के पीछे के तर्क पर सवाल उठा रहे हैं और इसे पर्ची सिस्टम से जोड़ रहे हैं। कई यूजर्स X पर गंभीर पर हर्षित राणा के प्रति पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि राणा उनके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में खेल चुके हैं। एक अन्य यूजर ने गंभीर के चयन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अर्शदीप का लगातार बेंच पर बैठना सही नहीं है।
   
   
   
   
      
वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी बहस
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में एक दमदार बॉलिंग अटैक को प्राथमिकता देने या एक पेस-बॉलिंग ऑल-राउंडर को चुनने की बहस अब और तेज हो गई है। फैंस का मानना है कि अर्शदीप जैसे अनुभवी और सफल गेंदबाज को बाहर रखना टीम की बॉलिंग की ताकत को कमजोर करता है। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला भारतीय क्रिकेट की रणनीति और चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
  
रिकॉर्ड-ब्रेकर अर्शदीप क्यों बाहर?
25 साल के अर्शदीप सिंह T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके बावजूद, उन्हें युवा हर्षित राणा के लिए नजरअंदाज किया गया। ट्रोलर्स गंभीर के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। खासकर इसलिए, क्योंकि अर्शदीप का लेफ्ट-आर्म एंगल और डेथ ओवरों में उनकी यॉर्कर गेंदों पर महारत उन्हें T20 वर्ल्ड कप से पहले एक अहम खिलाड़ी बनाती है। टीम मैनेजमेंट शायद बल्लेबाजी की गहराई को मजबूत करना चाहती थी, जिसके तहत हर्षित राणा को बल्लेबाजी में ऊपर भेजा गया, लेकिन एक मैच विनर को बाहर बिठाने के फैसले ने लोगों को नाराज कर दिया।
सोशल मीडिया पर KKR कनेक्शन का आरोप
फैंस गंभीर के इस फैसले के पीछे के तर्क पर सवाल उठा रहे हैं और इसे पर्ची सिस्टम से जोड़ रहे हैं। कई यूजर्स X पर गंभीर पर हर्षित राणा के प्रति पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि राणा उनके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में खेल चुके हैं। एक अन्य यूजर ने गंभीर के चयन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि अर्शदीप का लगातार बेंच पर बैठना सही नहीं है।
- No. 3 Expert Tilak Varma is batting at 5
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) October 31, 2025
- Arshdeep Singh isn't in Playing 11
- Yashasvi Jaiswal isn't even in squad
- Sanju Samson is unnecessarily pushed at 3
- Harshit Rana is batting before Shivam Dube
Gautam Gambhir favourism is destroying Indian Cricket. pic.twitter.com/XkAtxqgQ7t
Just a reminder Gautam Gambhir selected Harshit Rana over Siraj in T20Is and even dropped arshdeep Singh for him 😂😭 pic.twitter.com/qlJhRkB6OK
— Kevin (@imkevin149) October 31, 2025
Whenever I see the playing XI of Team India, Harshit Rana be like: permanent hoon 😄 #AUSvIND pic.twitter.com/7nT5B50afK
— Musharaf45 (@Mushara78386844) October 31, 2025
वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी बहस
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में एक दमदार बॉलिंग अटैक को प्राथमिकता देने या एक पेस-बॉलिंग ऑल-राउंडर को चुनने की बहस अब और तेज हो गई है। फैंस का मानना है कि अर्शदीप जैसे अनुभवी और सफल गेंदबाज को बाहर रखना टीम की बॉलिंग की ताकत को कमजोर करता है। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला भारतीय क्रिकेट की रणनीति और चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
You may also like
 - श्री गुरुतेगबहादुर जी भारतीय परंपरा के दैदीप्यमान नक्षत्र : दत्तात्रेय होसबाले
 - उज्जैन में हरियाणा का पांच दिवसीय राज्यस्तरीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
 - शौचˈ करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान﹒
 - बुरीˈ नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 साफ़ संकेत और तुरन्त असरदार समाधान. Nazar Dosh Upay﹒
 - बॉडीˈ फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव की तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर﹒




