जून, 2012 में ईशा और भरत ने शादी की, तो 11 साल बाद 2024 में तलाक ले लिया। ऐसे में उन्हें साथ में न के बराबर ही देखा गया। तभी तो जब दोनों एक ही पार्टी में आए, तो लोगों की नजरें उन पर टिक गईं। जहां ईशा का स्टाइलिश रूप देखकर सब ये कहने से भी नहीं चूके कि तलाक के बाद वह और खूबसूरत हो गई हैं। अब आप खुद ही देख लीजिए कि ईशा ऐसा क्या पहनकर आईं। (फोटो साभार: योगेन शाह)
पहले भारत पर डालिए नजर
ईशा की बात करने से पहले भरत के लुक पर ध्यान देते हैं, जिनका भी स्टाइलिश लुक दिखा। वह डेनिम स्टाइल शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहनकर आए। जहां शर्ट पर वाइट प्रिंट है और पॉकेट को ऑरेंज रखा, तो वाइट शूज पहनकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया। लेकिन, उनसे ज्यादा लोगों का ध्यान ईशा पर था और इस बात पर भी दोनों काफी समय बाद एक ही पार्टी में आए।
क्या पहना ईशा ने?

ईशा की बात करें तो उन्होंने पार्टी के लिए स्टाइलिश एनिमल प्रिंटेड ड्रेस को चुना। जिसका बॉडी फिटेड डिजाइन उनके परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर गया, तो उसे स्टाइल भी उन्होंने बड़े शानदार तरीके से किया। तभी तो 43 की उम्र में भी ईशा का अंदाज बेहद स्टनिंग और कातिलाना लगा।
कैसा है डिजाइन
अब ईशा की ड्रेस की डीटेल्स पर ध्यान दें तो इसका अपर पोर्शन प्लेन ब्लैक है। जिसे डीप नेकलाइन के साथ हाफ स्लीव्स का रखा, तो स्कर्ट को एनिमल प्रिंटेड डिजाइन दिया। जिसकी शॉर्ट लेंथ में उनके टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट हुए और दो बेटियों की मां ईशा का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बना।
इस तरह किया स्टाइल
अपने लुक को स्टाइल करने के लिए ईशा ने कोई हैवी एक्सेसरीज वियर नहीं की, बल्कि गले में दो लेयर चेन, एक हाथ में वॉच और दूसरे में रिंग पहने दिखीं। वहीं, ब्लैक हाई हील्स पहनकर गोल्डन शिमरी क्लच के साथ लुक को फाइनल टच दिया। जिसमें ईशा का स्टाइल एकदम परफेक्ट लगा।
ग्लॉसी मेकअप लगा बढ़िया
अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए ईशा ने बालों को स्ट्रैट करके खुला छोड़ दिया, तो मेकअप को ग्लॉसी न्यूड टच दिया। जहां उनका लिप शेड, ब्लश और शिमरी आइज के साथ आईलाइनर वाला अंदाज भी बढ़िया लगा। जिससे उनका सिर से लेकर पैर तक लुक शानदार बन गया। तभी तो फैंस भी उन पर लट्टू हो गए।
क्या कहना है लोगों का?

ईशा के स्टनिंग लुक की लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'तलाक के बाद ईशा और सुंदर और अट्रैक्टिव हो गई हैं', तो दूसरा बोला, 'ये अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा अब सुंदर लगती हैं।' यही नहीं एक ने तो ईशा को मां हेमा मालिनी के जैसा बता दिया, तो एक अन्य उनकी तारीफ करके ड्रेस को बेकार बता गया।
You may also like
IND vs ENG: आकाश दीप ने तोड़ा चेतन शर्मा का ये रिकॉर्ड, बुमराह को भी छोड़ा पीछे
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! जयपुर-सूरतगढ़ समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द, सफर से पहले चेक करें लिस्ट
राजस्थान-गुजरात को जोड़ने वाली बड़ी परियोजना! जोधपुर से कच्छ तक बिछेगी पाइपलाइन, लाखों लोगों को होगा लाभ
पूरा परिवार लगा है... अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, बताया मां-बाप बनने की है बेताबी
गाय ने मारी टक्कर, यमुना में डूबने से युवक की मौत, आया था पूजा का सामान विसर्जित करने