Next Story
Newszop

Ex हसबैंड के साथ एक ही छत के नीचे दिखीं ईशा, छोटी-सी ड्रेस पहन बिखेरा जलवा, लोग बोले- तलाक के बाद सुंदर हो गई

Send Push
​ईशा देओल का फिल्मों में करियर भले ही ज्यादा दिन का न रहा हो, लेकिन वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई ही रहती हैं। पहले वह कम ही बॉलीवुड इवेंट्स में नजर आती थीं, तो अब अक्सर ही उनका किसी शादी या फिर पार्टी में स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। हाल ही में जायद खान की बर्थडे पार्टी हुई। जिसमें बी-टाउन के बहुत से सितारे पहुंचे, लेकिन यहां लाइमलाइट ईशा और उनके एक्स पति भरत तख्तानी ने लूट ली।

जून, 2012 में ईशा और भरत ने शादी की, तो 11 साल बाद 2024 में तलाक ले लिया। ऐसे में उन्हें साथ में न के बराबर ही देखा गया। तभी तो जब दोनों एक ही पार्टी में आए, तो लोगों की नजरें उन पर टिक गईं। जहां ईशा का स्टाइलिश रूप देखकर सब ये कहने से भी नहीं चूके कि तलाक के बाद वह और खूबसूरत हो गई हैं। अब आप खुद ही देख लीजिए कि ईशा ऐसा क्या पहनकर आईं। (फोटो साभार: योगेन शाह)
पहले भारत पर डालिए नजर image

ईशा की बात करने से पहले भरत के लुक पर ध्यान देते हैं, जिनका भी स्टाइलिश लुक दिखा। वह डेनिम स्टाइल शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहनकर आए। जहां शर्ट पर वाइट प्रिंट है और पॉकेट को ऑरेंज रखा, तो वाइट शूज पहनकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया। लेकिन, उनसे ज्यादा लोगों का ध्यान ईशा पर था और इस बात पर भी दोनों काफी समय बाद एक ही पार्टी में आए।



क्या पहना ईशा ने? image

ईशा की बात करें तो उन्होंने पार्टी के लिए स्टाइलिश एनिमल प्रिंटेड ड्रेस को चुना। जिसका बॉडी फिटेड डिजाइन उनके परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर गया, तो उसे स्टाइल भी उन्होंने बड़े शानदार तरीके से किया। तभी तो 43 की उम्र में भी ईशा का अंदाज बेहद स्टनिंग और कातिलाना लगा।


कैसा है डिजाइन image

अब ईशा की ड्रेस की डीटेल्स पर ध्यान दें तो इसका अपर पोर्शन प्लेन ब्लैक है। जिसे डीप नेकलाइन के साथ हाफ स्लीव्स का रखा, तो स्कर्ट को एनिमल प्रिंटेड डिजाइन दिया। जिसकी शॉर्ट लेंथ में उनके टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट हुए और दो बेटियों की मां ईशा का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बना।



इस तरह किया स्टाइल image

अपने लुक को स्टाइल करने के लिए ईशा ने कोई हैवी एक्सेसरीज वियर नहीं की, बल्कि गले में दो लेयर चेन, एक हाथ में वॉच और दूसरे में रिंग पहने दिखीं। वहीं, ब्लैक हाई हील्स पहनकर गोल्डन शिमरी क्लच के साथ लुक को फाइनल टच दिया। जिसमें ईशा का स्टाइल एकदम परफेक्ट लगा।


ग्लॉसी मेकअप लगा बढ़िया image

अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए ईशा ने बालों को स्ट्रैट करके खुला छोड़ दिया, तो मेकअप को ग्लॉसी न्यूड टच दिया। जहां उनका लिप शेड, ब्लश और शिमरी आइज के साथ आईलाइनर वाला अंदाज भी बढ़िया लगा। जिससे उनका सिर से लेकर पैर तक लुक शानदार बन गया। तभी तो फैंस भी उन पर लट्टू हो गए।


क्या कहना है लोगों का? image

ईशा के स्टनिंग लुक की लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'तलाक के बाद ईशा और सुंदर और अट्रैक्टिव हो गई हैं', तो दूसरा बोला, 'ये अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा अब सुंदर लगती हैं।' यही नहीं एक ने तो ईशा को मां हेमा मालिनी के जैसा बता दिया, तो एक अन्य उनकी तारीफ करके ड्रेस को बेकार बता गया।

Loving Newspoint? Download the app now