Next Story
Newszop

AFG vs UAE: सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने तूफानी फिफ्टी से मचाया कोहराम, यूएई के गेंदबाजों को जमकर कूटा

Send Push
शारजाह: त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने यूएई खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने सिर्फ 16 रन के स्कोर पर गुरबाज के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद अटल और जादरान ने यूएई के गेंदबाजों को जमकर कूटा।



अफगानिस्तान के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी फिफ्टी पूरी की। अटल ने अफगानिस्तान के लिए 40 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। अटल के अलावा जादरान ने 40 गेंद में 63 रन कूटे। जादरान ने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके जड़े। इन दोनों के अलावा अफगान टीम के लिए करीम जनत और अजमतउल्ला ने भी अंतिम ओवरों में तेज तर्रार पारी खेली। अजमत ने 12 गेंद 20 रन बनाए जबकि करीम 10 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाने में सफल रही।





यूएई की गेंदबाजी रही औसत

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यूएई की गेंदबाजी बहुत ही औसत रही। टीम के लिए सिर्फ 2 ही गेंदबाज ऐसे रहे, जिन्हें विकेट मिला। विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मुहम्मद रोहिद खान और सगीर खान थे। इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफलता नहीं पाई। यही कारण है कि अच्छी शुरुआत के बावजूद वह अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक पाई।





दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश

यूएई और अफगानिस्तान के अलावा इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की टीम भी खेल रही है। दोनों टीमें पाकिस्तान के साथ एक-एक मैच खेल चुकी है और उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस मैच में जो भी टीम जीत जीतेगी, उसके फाइनल पहुंचने की संभावना प्रबल हो जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now