हालांकि, अमेरिका में ऐसे हालात सभी राज्यों में नहीं हैं, बल्कि कुछ तो बहुत सुरक्षित राज्य माने जाते हैं। ऐसे में आइए अमेरिका के उन 10 राज्यों के बारे में जानते हैं, जिन्हें छात्रों के लिए सबसे असुरक्षित माना जाता है और यहां एडमिशन लेने से बचना चाहिए। WalletHub ने एक रिपोर्ट के जरिए इन राज्यों की डिटेल दी है।
लुइसियाना

लगातार दो सालों से WalletHub ने लुइसियाना को अमेरिका का सबसे असुरक्षित राज्य माना है। सड़क सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी के मामले में इसे सबसे खराब राज्य माना जाता है। यहां पर घरों की सुरक्षा और वर्कप्लेस पर भी सिक्योरिटी ढीली रहती है। ऐसे में छात्रों के लिए यहां रहना ठीक नहीं है। (Pexels)
मिसीसिपी
मिसीसिपी ने 2023 वाली अपनी पॉजिशन बरकरार रखी है। ये सड़क सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी के लिए सबसे खराब राज्य है। वर्कप्लेस सेफ्टी के मामले में भी मिसीसिपी का बुरा हाल है। इस राज्य में हाल के सालों में भयंकर सूखा, समुद्र का जलस्तर बढ़ना और खतरनाक गर्मी जैसी समस्याएं आई हैं। (Pexels)
टेक्सास
टेक्सास WalletHub ने टेक्सास को अमेरिका में रहने के लिए तीसरा सबसे असुरक्षित राज्य माना है। इसकी वजह है सड़क सुरक्षा और आपातकालीन तैयारी में इसकी खराब स्थिति। ऊपर से लोगों के साथ चोरी और लूटमार होने की घटनाओं ने भी राज्य की रैंकिंग को खराब किया है। (Pexels)
अर्कांसस
अर्कांसस में ना तो लोग सुरक्षित हैं और ना घर। ये अमेरिका का चौथा सबसे खतरनाक राज्य है। यहां पर लोगों को सबसे ज्यादा हमलावरों से हमले का खतरा रहता है। अर्कांसस में लोगों के पास सेविंग भी कम होती है, जिस वजह से अपराध भी बढ़ जाता है। (Pexels)
फ्लोरिडा
फ्लोरिडा ने 2023 वाली अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। ये राज्य इमरजेंसी हालातों से निपटने के मामले में काफी खराब है। लोगों को ना सिर्फ अपनी जान का खतरा रहता है, बल्कि यहां पर घरों में चोरी भी आम बात है। मियामी जैसे बड़े शहर के कुछ इलाके तो बहुत खतरनाक हैं। (Pexels)
ओकलाहोमा
अमेरिका का छठा सबसे खतरनाक राज्य ओकलाहोमा है। इसकी एक वजह आपातकालीन तैयारी में इसका कमजोर प्रदर्शन रहा है। सड़क सुरक्षा के मामले में भी ये राज्य काफी खराब स्थिति में है। राज्य में बिना बीमा वाले लोगों की संख्या भी दूसरी सबसे ज्यादा है। (Pexels)
अलाबामा

अलबामा भी विदेशी छात्रों के पढ़ने के लिए अच्छा राज्य नहीं माना जाता है। वित्तीय सुरक्षा के लिहाज से भी राज्य की स्थिति अच्छी नहीं है। आपातकालीन तैयारी के पैमाने पर भी अलाबामा का खराब प्रदर्शन रहा है। लोगों के साथ लूटपाट आम मानी जाती है। (Pexels)
कोलोराडो
कोलोराडो ने असुरक्षित राज्यों के मामले में अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। लोगों की व्यक्तिगत और घरों की सुरक्षा में राज्य ने खराब प्रदर्शन किया है। काउंसिल ऑफ क्रिमिनल जस्टिस ने बताया कि कोलोराडो स्प्रिंग्स में हत्याओं में 56% की वृद्धि हुई। (Pexels)
जॉर्जिया

वैसे तो जॉर्जिया आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहता है। लेकिन यहां सड़क सुरक्षा ज्यादा अच्छी नहीं है। राज्य में बिना बीमा वाले लोगों की संख्या भी तीसरी सबसे ज्यादा है। यहां पर जॉर्जिया टेक जैसा टॉप संस्थान भी मौजूद है, जहां विदेशी छात्र पढ़ने आते हैं। (Pexels)
साउथ कैरोलिना
अमेरिका का 10वां सबसे खतरनाक राज्य साउथ कैरोलिना है, जहां लोगों को चोरी और लूट का सामना करना पड़ता है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यहां पर घरों में चोरी की घटनाएं भी देखने को मिलती हैं। सड़क सुरक्षा के मामले में भी राज्य की स्थिति खराब है। (Pexels)
You may also like
UP मे 11 किमी के नए हाईवे को मिली हरी झंडी, 96 गांवों की किस्मत बदलेगा ये हाईवे 〥
डंपर ट्रक व बोलेरो में आमने-सामने की हुई टक्कर, दो की मौत,पांच अन्य गंभीर घायल
राजस्थान के इस जिले में BJP नेता के करोड़ों की इमारत हुई जमीदोज, 8 बीघा सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध स्कूल
Bank Holidays in May 2025: 12 Days of Closure Announced Across India, Starting with Labour Day
HIT: The Third Case और Retro की रिलीज़ पर चर्चा