दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जो न सिर्फ पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाती हैं बल्कि उनका फैशनेबल अंदाज भी लोगों को इंप्रेस कर जाता है। वहीं, जब से हसीना बेटी दुआ की मां बनी हैं, उन्हें पर्दे पर कम ही देखा गया है, लेकिन वह कई इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस का नया लुक सामने आया है, जहां वह अपना स्वैग दिखा बाजी मार गईं।
दरअसल, 39 साल की दीपिका हाल ही में फैशन डिजाइनर सब्ससाची मुखर्जी के साथ CNBC-TV18 इंडिया ग्लोबल लीडरशिप सिमट में पहुंचीं। जहां रिपोर्ट्स के अनुसार, 500 करोड़ की मालकिन ने अपना ब्लैक ब्यूटी लुक दिखाया और छा गईं। तभी तो फैंस उन पर लट्टू हो गए। यकीन मानिए हसीना का अंदाज इतना कमाल का है कि आप भी उनसे आइडिया लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको उनकी तरह अपनी जींस को स्टाइल करना होगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @deepikapadukone)
सब्यसाची के डिजाइनर कपड़ों में दिखीं दीपिका
वैसे तो दीपिका पिछले कुछ समय से कम ही इवेंट्स का हिस्सा बन रही थीं, लेकिन अब उन्हें कहीं न कहीं स्पॉट किया जा रहा है। इस बार वह इवेंट के लिए सब्यसाची के साथ उनके ही डिजाइनर कपड़े पहनकर पहुंचीं। जिसमें उनका ब्लैक ब्यूटी लुक कमाल का लगा और वह अदाएं दिखाकर कहर बरपा गईं।
सिंपल टॉप के साथ पहनी वाइड बेल बॉटम
दीपिका के लुक की डीटेल्स पर बात करें, तो उन्होंने ब्लैक कलर का राउंड नेकलाइन वाला टॉप पहना है। जिसे हल्का लूज फिट का बनाया, जो ट्राउजर में टक इन होने के बाद बैगी वाइब्स दे रहा है। जहां उनकी कॉटन वेलवेट बेल बॉटम स्टाइल वाइड लेग्स पैंट्स कमाल की लगी। जिनका फ्लेयर और लेंथ इतना है कि उनके फुटवियर की बस झलक दिख रही है। वहीं, पैंट्स की पॉकेट में हाथ डालकर हसीना किलर अंदाज में पोज देती दिखीं।
जैकेट ने लगाया लुक में तड़का
हालांकि, दीपिका के लुक में तड़का उनकी ब्लैक जैकेट लेकर आई। जिसकी नेकलाइन को सिंपल राउंड रखा और न ही इसमें कोई बटन दिए और न ही चेन, जिससे उन्होंने इसे ओपन करके ही स्टाइल किया। जिसके नेकलाइन और बॉर्डर पर सिल्वर और गोल्डन सेक्विन सितारों के साथ ही वाइट पर्ल्स भी लगे हैं। जिन्होंने जैकेट में ड्रामा ऐड किया, तो रही सही कसर उनके 3डी पैटर्न वाले वाइट फैब्रिक से बने फूलों ने पूरी कर दी। जिन्हें दोनों कंधो और कोहनी पर बनाया है, जो सुंदर लगे।
डायमंड और पर्ल जूलरी लगी क्लासी
अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए दीपिता ने डायमंड और पर्ल वाली जूलरी सिलेक्ट की। जहां उनके स्टड इयररिंग्स को डायमंड लगाकर सजाया गया है, तो बीच में वाइट पर्ल लगा है। जिसने अकेले ही उनके लुक की वाइब को एन्हांस कर दिया और एक्ट्रेस अपना जलवा बिखेर गईं। वहीं, ब्लैक पॉइंटेट हील्स के साथ उन्होंने लुक पूरा किया।
ऐसे दिया फाइनल टच
अब रही बात दीपिका के अपने लुक को हेयर और मेकअप के साथ कंप्लीट करने की, तो हसीना ने इसमें भी कुछ ओवर नहीं किया। दीपिका ने अपने न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ शिमरी ब्लश लगाया, तो आइज को भी स्मज्ड लाइनर लगाकर ब्राइनिश शिमरी आइशैडो से हाइलाइट किया। जिन्होंने उनके ब्लैक अटायर को कॉम्प्लिमेंट किया, तो मिडिल पार्टीशन के साथ पोनीटेल बना दीपिका का स्टाइलिश रूप यहां देखते ही बना।
दरअसल, 39 साल की दीपिका हाल ही में फैशन डिजाइनर सब्ससाची मुखर्जी के साथ CNBC-TV18 इंडिया ग्लोबल लीडरशिप सिमट में पहुंचीं। जहां रिपोर्ट्स के अनुसार, 500 करोड़ की मालकिन ने अपना ब्लैक ब्यूटी लुक दिखाया और छा गईं। तभी तो फैंस उन पर लट्टू हो गए। यकीन मानिए हसीना का अंदाज इतना कमाल का है कि आप भी उनसे आइडिया लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं। बस आपको उनकी तरह अपनी जींस को स्टाइल करना होगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @deepikapadukone)
सब्यसाची के डिजाइनर कपड़ों में दिखीं दीपिका
वैसे तो दीपिका पिछले कुछ समय से कम ही इवेंट्स का हिस्सा बन रही थीं, लेकिन अब उन्हें कहीं न कहीं स्पॉट किया जा रहा है। इस बार वह इवेंट के लिए सब्यसाची के साथ उनके ही डिजाइनर कपड़े पहनकर पहुंचीं। जिसमें उनका ब्लैक ब्यूटी लुक कमाल का लगा और वह अदाएं दिखाकर कहर बरपा गईं।
सिंपल टॉप के साथ पहनी वाइड बेल बॉटम
दीपिका के लुक की डीटेल्स पर बात करें, तो उन्होंने ब्लैक कलर का राउंड नेकलाइन वाला टॉप पहना है। जिसे हल्का लूज फिट का बनाया, जो ट्राउजर में टक इन होने के बाद बैगी वाइब्स दे रहा है। जहां उनकी कॉटन वेलवेट बेल बॉटम स्टाइल वाइड लेग्स पैंट्स कमाल की लगी। जिनका फ्लेयर और लेंथ इतना है कि उनके फुटवियर की बस झलक दिख रही है। वहीं, पैंट्स की पॉकेट में हाथ डालकर हसीना किलर अंदाज में पोज देती दिखीं।
जैकेट ने लगाया लुक में तड़का
हालांकि, दीपिका के लुक में तड़का उनकी ब्लैक जैकेट लेकर आई। जिसकी नेकलाइन को सिंपल राउंड रखा और न ही इसमें कोई बटन दिए और न ही चेन, जिससे उन्होंने इसे ओपन करके ही स्टाइल किया। जिसके नेकलाइन और बॉर्डर पर सिल्वर और गोल्डन सेक्विन सितारों के साथ ही वाइट पर्ल्स भी लगे हैं। जिन्होंने जैकेट में ड्रामा ऐड किया, तो रही सही कसर उनके 3डी पैटर्न वाले वाइट फैब्रिक से बने फूलों ने पूरी कर दी। जिन्हें दोनों कंधो और कोहनी पर बनाया है, जो सुंदर लगे।
डायमंड और पर्ल जूलरी लगी क्लासी
अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए दीपिता ने डायमंड और पर्ल वाली जूलरी सिलेक्ट की। जहां उनके स्टड इयररिंग्स को डायमंड लगाकर सजाया गया है, तो बीच में वाइट पर्ल लगा है। जिसने अकेले ही उनके लुक की वाइब को एन्हांस कर दिया और एक्ट्रेस अपना जलवा बिखेर गईं। वहीं, ब्लैक पॉइंटेट हील्स के साथ उन्होंने लुक पूरा किया।
ऐसे दिया फाइनल टच
अब रही बात दीपिका के अपने लुक को हेयर और मेकअप के साथ कंप्लीट करने की, तो हसीना ने इसमें भी कुछ ओवर नहीं किया। दीपिका ने अपने न्यूड ग्लॉसी लिप्स के साथ शिमरी ब्लश लगाया, तो आइज को भी स्मज्ड लाइनर लगाकर ब्राइनिश शिमरी आइशैडो से हाइलाइट किया। जिन्होंने उनके ब्लैक अटायर को कॉम्प्लिमेंट किया, तो मिडिल पार्टीशन के साथ पोनीटेल बना दीपिका का स्टाइलिश रूप यहां देखते ही बना।
You may also like

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लाइटों में खराबी, विमानों की आवाजाही रोकी गई, मरम्मत में जुटे कर्मचारी

विजय वर्मा को जब डिप्रेशन ने घेरा, आमिर खान की बेटी आइरा ने की मदद, एक्टर बोले- लव लाइफ पर भी असर करता है

क्या है ब्रिटेन का 'ग्रेजुएट रूट वीजा', जो अब स्टूडेंट्स को 2 साल नहीं, सिर्फ 18 महीने के लिए मिलेगा?

Vande Bharat Vs China CRH: भारत में अब कुल कितनी वंदे भारत, चीन से मुकाबला करने के लिए कितना तेज दौड़ना होगा?

काजल राघवानी का 'सर्दी से कांपा तानी' गाना भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर होगा रिलीज




