Next Story
Newszop

अचिंत कौर का वीडियो देख परेशान हुए फैंस, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस बोलीं- प्लीज, मेरी मदद करें

Send Push
अचिंत कौर कभी छोटे पर्दे पर अपनी एक टेढ़ी नजर से धूम मचा देती थीं। यह वह दौर था जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की' और 'स्‍वाभ‍िमान' जैसे शोज में उनके ग्रे शेड वाले किरदारों को देखकर ही खलखली मच जाती थी। साल 1994 में 'बनेगी अपनी बात' से टीवी पर डेब्‍यू करने वाली अचिंत ने सोमवार को एक ऐसा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट किया है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। 20 टीवी शोज और 22 फिल्‍में करने वाली अचिंत ने खुलासा किया है कि उनके पास काम नहीं है। 47 साल की एक्‍ट्रेस ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है और काम मांगा है। सोमवार को अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट कर काम के लिए मौका देने की गुहार लगाई है। 'नए काम की तलाश में' टाइटल से उन्‍होंने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्‍होंने अपने अब तक के करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के अपने अनुभव का जिक्र किया है। फैंस एक्‍ट्रेस के इस पोस्‍ट पर चिंता जता रहे हैं। कह रहे हैं कि अचिंत एक असाधारण एक्‍ट्रेस हैं और उन्‍हें काम नहीं मिलना, दुर्भाग्‍य है। वीडियो में क्‍या बोलीं अचिंत कौरअचिंत अपने इस वीडियो में कहती हैं, 'सभी को नमस्ते, मुझे उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे। यह दिल से लिखा गया एक छोटा सा नोट है। मैं एक एक्टर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट हूं, जिसके पास कई प्लेटफॉर्म पर कई साल का अनुभव है। अभी मैं भारत और इंटरनेशनल लेवल पर रोमांचक नए अवसरों की तलाश कर रही हूं। चाहे वह शॉर्ट फ‍िल्में हों, फीचर फिल्‍म हो, वेब सीरीज हो, या किसी भी तरह के वॉयस आर्टिस्‍ट का काम हो। किसी भी तरह का क्रिएटिव काम हो, मैं अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हूं।'
मेरठ में पैद हुई अचिंत बोलीं- प्‍लीज, मेरी मदद करें मेरठ में पैदा हुई अचिंत ने वीडियो में आगे कहा है, 'अगर आप या आपके किसी जानने वाले को पता है कि कौन कास्टिंग कर रहा है या सहयोग करने के लिए तैयार है, तो कृपया मुझे बताएं, क्योंकि मैं जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं। साथ ही, मैंने अपनी मैनेजर तनुजा मेहरा और अपनी सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा की डिटेल भी नीचे शेयर किया है। तो हां, बस इतना ही। मेरी बात सुनने और हमेशा आपके सपोर्ट करने के लिए थैंक यू।' 'जीवन उतार चढ़ाव से भरा होता है'एक्‍ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'एक एक्‍टर के रूप में जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है... और मैं आगे क्या होने वाला है, इसके लिए तैयार हूं। अगर मेरा काम आपकी नजर से मेल खाता है, तो मेरी मदद करें।'
OTT पर भी नजर आ चुकी हैं अचिंत कौरअचिंत कौर ने सिर्फ टीवी बल्‍क‍ि फिल्‍मों में भी अपने किरदारों से कहानियों में जान फूंकी है। वह बड़े पर्दे पर 'हॉन्टेड 3डी', 'हीरोइन', '2 स्टेट्स' और 'कलंक' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं। हाल ही में, वह वेब-सीरीज 'जमाई 2.0' में दुर्गा देवी के रोल में भी नजर आई थीं। इसके अलावा वह 'घुड़चढ़ी' और 'इलिगल - जस्टिस, आउट ऑफ ऑर्डर' में भी नजर आईं। 'स्‍वाभ‍िमान' से पॉपुलैरिटी, शादी, तलाक, बेटा और लिव-इनअचिंत कौर को छोटे पर्दे पर डेब्‍यू के एक साल बाद 1995 में पॉपुलैरिटी मिली। 'स्वाभिमान' सीरियल में उन्‍होंने सोहा का किरदार निभाया था, जिसे बहुत पसंद किया गया। पर्सनल लाइफ की बात करें तो महज 18 साल की उम्र में अचिंत कौर की शादी हो गई थी। हालांकि, कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद वह एक्टर मोहन कपूर को डेट करने लगीं। दोनों 16 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया। अंचित एक सिंगल मदर भी हैं। उनका एक 22 साल का बेटा है, जो पहले पति से हुआ था।
Loving Newspoint? Download the app now