Top News
Next Story
Newszop

'हमारी नहीं सुनी तो सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट क्लीनिक पर लगेगा ताला', कांग्रेस विधायक ने कहा- नौकरी छोड़ दो

Send Push
अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर शहर के जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अशोक नगर में जिला अस्पताल प्रशासन के विरोध में दिया। इस दौरान कांग्रेस विधायक का दर्द मीडिया के सामने झलक पड़ा। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति फोन पर मेरी बात डॉक्टर से कराते है तो वह बात नहीं करते। वह मरीज की नहीं सुनते। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर अनियमितताओं और मनमानी के आरोप लगाए। दरअसल, शुक्रवार को जिला अस्पताल की अनियमिताओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया गया। जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन जिला अस्पताल में होने वाली मौत और अव्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया और व्यवस्था नहीं सुधारने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। डॉक्टरों पर ड्यूटी नहीं करने के लगाए आरोप अशोकनगर से कांग्रेस के विधायक हरी बाबू राय भी जिला अस्पताल के डॉक्टर से नाराज नजर आए। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि डॉक्टर और अधिकारी मुझसे फोन पर बात नहीं करते। वे मरीजों की नहीं सुनते। जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टर्स अपनी क्लिनिक चला रहे हैं। वो जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं देखते। विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अस्पताल में ड्यूटी नहीं करना हो तो नौकरी छोड़ दो और दूसरे लोगों को नौकरी करने दे। कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय ने कहा कि हमारी उन्हें सुनना पड़ेगा नहीं तो प्राइवेट क्लीनिक पर जाकर तालाबंदी करेंगे और धरना देंगे।
Loving Newspoint? Download the app now