अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी यूट्यूब पर डेली व्लॉग्स शेयर करते हैं। उन्होंने लेटेस्ट वीडियो में अपनी फैमिली के कुछ राज खोले हैं। जिसके बाद उनकी मां तो भड़क ही गईं। उन्होंने पिता की गर्जन पर एक लव बाइट जैसा निशान देखा था, जिसको उन्होंने कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया और दुनिया के सामने पेश कर दिया और उस पर अर्चना का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।
आर्यमन सेठी ने व्लॉग में परमीत सेठी की गर्दन देख कहा, 'पापा, आपको यहां लव बाइट क्यों है?' अब एक्टर कुछ कहते उसके पहले ही घबराई हुई अर्चना पूरन सिंह बीच में बोल पड़ीं, 'नहीं, ये वो नहीं है। ये...।' उधर, परमीत ने भी असहज होकर उनकी बात बीच में काटी और कहा, 'यार, प्लीज ये सब मुझसे मत पूछो।'
लव बाइट पर परमीत का रिएक्शन
आर्यमन ने इस बात को इग्नोर नहीं किया। बल्कि अपनी मां अर्चना से जानकर सवाल किया। जिससे वह नाराज हो गईं। और बोलीं, 'अबे पागल है क्या?' हालांकि इस दौरान परमीत ने उनकी टेंशन कम करने की कोशिश करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'रात में सोते समय मुझे पीटा होगा।'
अर्चना और योगिता का घर में फैशन शो
इसके बाद व्लॉग में उनकी होने वाली बहू और एक्ट्रेस नजर आईं, जिन्होंने सास अर्चना के साथ मिलकर घर में ही फैशन शो का प्रोग्राम रखने का फैसला किया। योगिता ने ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम चैलेंज 'Keep or Return' को फॉलो करने का सजेशन दिया। जिस पर एक्टर परमीत ने हैरानी से पूछा कि क्या वाकई लोग ऐसा करते हैं तो होने वाली बहू ने हामी भरी। तो आर्यमन ने कहा, 'पापा शायद मम्मी के साथ ऐसा करना चाहेंगे।'
आर्यमन सेठी ने व्लॉग में परमीत सेठी की गर्दन देख कहा, 'पापा, आपको यहां लव बाइट क्यों है?' अब एक्टर कुछ कहते उसके पहले ही घबराई हुई अर्चना पूरन सिंह बीच में बोल पड़ीं, 'नहीं, ये वो नहीं है। ये...।' उधर, परमीत ने भी असहज होकर उनकी बात बीच में काटी और कहा, 'यार, प्लीज ये सब मुझसे मत पूछो।'
लव बाइट पर परमीत का रिएक्शन
आर्यमन ने इस बात को इग्नोर नहीं किया। बल्कि अपनी मां अर्चना से जानकर सवाल किया। जिससे वह नाराज हो गईं। और बोलीं, 'अबे पागल है क्या?' हालांकि इस दौरान परमीत ने उनकी टेंशन कम करने की कोशिश करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'रात में सोते समय मुझे पीटा होगा।'
अर्चना और योगिता का घर में फैशन शो
इसके बाद व्लॉग में उनकी होने वाली बहू और एक्ट्रेस नजर आईं, जिन्होंने सास अर्चना के साथ मिलकर घर में ही फैशन शो का प्रोग्राम रखने का फैसला किया। योगिता ने ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम चैलेंज 'Keep or Return' को फॉलो करने का सजेशन दिया। जिस पर एक्टर परमीत ने हैरानी से पूछा कि क्या वाकई लोग ऐसा करते हैं तो होने वाली बहू ने हामी भरी। तो आर्यमन ने कहा, 'पापा शायद मम्मी के साथ ऐसा करना चाहेंगे।'
You may also like
PM मोदी से अटूट प्रेम! बाईपास सर्जरी के बाद के बाद भी सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, गुजरात के बुजुर्ग ने किया हैरान
पीएम मोदी 29 सितंबर को दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगेः वीरेंद्र सचदेवा
एसिडिटी कर सकती है 'दिल को बीमार', आयुर्वेद में हार्टबर्न का सही उपचार
AIBE 20: Bar Council of India Announces Registration Dates and Exam Details
NCERT की नई पहल: 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्रों को मिलेगा समान दर्जा