मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में शादी की जश्न चल रहा था। दूल्हा बैंड-बाजा के साथ बारात लेकर पहुंचा। शादी की रस्में शुरू हुईं। लड़की के घरवाले भी खुश थे। बारात में आए लोगों की खातिरदारी हो रही थी। तभी खुशी का माहौल हंगामे में बदल गया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर पंचायत हुई और बारात बिना दुल्हन के लौट गई। बरूराज थाना क्षेत्र की घटनामिली जानकारी के मुताबिक, घटना मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र की है। यहां शादी की रस्मों की तैयारी हो रही थी। गांव वालों को खाना खिलाया जा रहा था। तभी पश्चिम बंगाल से बैग लिए रीता कुमारी नाम की युवती आ धमकी। उसने खुद को बारात लेकर आने वाले दूल्हे की पत्नी बताया और कोर्ट मैरिज के कागज दिखाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बारात आने तक किसी तरह युवकी तो समझाकर शांत रखा। युवती ने पत्नी बताते हुए किया हंगामा, बारात बनी बंधकरविवार रात 10:30 बजे लड़का पक्ष के लोग बारात लेकर जैसे ही पहुंचे, इसी बीच युवती आ गई और हंगामा करने लगी। युवती की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का दूल्हे की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने दूल्हे, उसके पिता, चाचा, सगे-संबंधी समेत करीब दो दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया। पंचायत, फिर आपसी समझौतास्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई। इसमें दूल्हा पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के खर्च हुए रुपये को लौटा दिया। इसके बाद बाराती भी लौट गए। वहीं, दूल्हा पहली पत्नी को अपने साथ लेकर घर लौट गया। इस मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है। किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है।
You may also like
राजस्थान का इकलौता मंदिर जहाँ हर शाम होता है भूतों का इंसाफ, वीडियो में ऐसा खौफनाक चमत्काअर देख आपकी भी थम जाएंगी साँसे
'पहलगाम हमले की कड़ी निंदा के लिए नीदरलैंड की सरहना करता हूं', हेग में बोले विदेश मंत्री जयशंकर
शिवराज सिंह चौहान ने 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' की तैयारियों के मद्देनजर की वर्चुअल बैठक
गृह मंत्रालय की नई पहल ई-जीरो एफआईआर से अपराधियों को पकड़ने में आएगी तेजी : अमित शाह
आईपीएल 2025 : मार्श और मार्करम के अर्धशतक, लखनऊ ने हैदराबाद को दिया 206 रनों का टारगेट