सुप्रभात...
कैसे हैं आप?
सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।
> लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस चीफ खड़गे आज जाएंगे असम
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. पाकिस्तान ने की भारत से बातचीत की पेशकशएससीओ में 10 सदस्य देश चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं। चीन वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है। पिछले साल इसकी अध्यक्षता पाकिस्तान ने की थी, जब एस. जयशंकर इस्लामाबाद गये थे। खबर विस्तार से
2. भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की टल गई फांसीयमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टल गई है। प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी, लेकिन फिलहाल सजा पर अमल को टाल दिया गया है। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है कि स्थानीय अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। निमिषा प्रिया यमन के हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सना की जेल में मौत की सजा का सामना कर रही हैं। खबर विस्तार से
3. अमेरिका ने ताइवान के पास तैनात किया फाइटर जेटF-15EX लड़ाकू विमान दुनिया का सबसे भारी और सबसे ताकतवर नॉन-स्टील्थ फाइटर माना जाता है, जो बड़ी रेंज, भारी हथियार ले जाने की क्षमता और आधुनिक सेंसर से लैस है। इसकी तैनाती की जरूरत इसलिए पड़ी है, क्योंकि अमेरिका के F-22 रैप्टर प्रोग्राम पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सका। खबर विस्तार से
4. हो गया साफ... रोहित-विराट खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप?रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक दिवसीय क्रिकेट भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। टी20 (2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद) से और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, इस जोड़ी ने वनडे भविष्य पर बहस छेड़ दी है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लंदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों वनडे के लिए उपलब्ध हैं। खबर विस्तार से
5. नॉन वेज मिल्क क्या है जिसे लेकर भारत-अमेरिका में खिंची तलवारभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में डेयरी और कृषि क्षेत्र में सहमति बनाने की कोशिश जारी है। भारत डेयरी उत्पादों के आयात पर सख्त प्रमाणन चाहता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दूध पशु-आधारित उत्पादों से नहीं आता है। धार्मिक भावनाओं के कारण भारत इसे एक अहम मुद्दा मानता है। खबर विस्तार से
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. खाटू श्यामजी में श्रद्धालुओं पर फिर कहर! जड़े थप्पड़ 2. हंगामेदार होगा मॉनसून सत्र... सरकार को घेरने की तैयारी 3. राहुल गांधी के साथ कोर्ट में 'जज साब' ने ली सेल्फी, क्या है सच? 4. चीन ने पाकिस्तान को भेजा HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम 5. टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई, 101 लापता
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. समोसे, जलेबी पर चेतावनी प्रदर्शित करने के दावे 'भ्रामक और गलत 2. पश्चिमी यूपी में RSS ने नियुक्त किए नए प्रचारक, रणनीति समझिए 3. कोविड काल में धर्मांतरण खेल, छांगुर बाबा की कोठी में लगे 2 साल 4. वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सामने आया BJP का यह सहयोगी दल 5. लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
कैसे हैं आप?
सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।
> लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस चीफ खड़गे आज जाएंगे असम

अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. पाकिस्तान ने की भारत से बातचीत की पेशकशएससीओ में 10 सदस्य देश चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं। चीन वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है। पिछले साल इसकी अध्यक्षता पाकिस्तान ने की थी, जब एस. जयशंकर इस्लामाबाद गये थे। खबर विस्तार से
2. भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की टल गई फांसीयमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टल गई है। प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी थी, लेकिन फिलहाल सजा पर अमल को टाल दिया गया है। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है कि स्थानीय अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। निमिषा प्रिया यमन के हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सना की जेल में मौत की सजा का सामना कर रही हैं। खबर विस्तार से
3. अमेरिका ने ताइवान के पास तैनात किया फाइटर जेटF-15EX लड़ाकू विमान दुनिया का सबसे भारी और सबसे ताकतवर नॉन-स्टील्थ फाइटर माना जाता है, जो बड़ी रेंज, भारी हथियार ले जाने की क्षमता और आधुनिक सेंसर से लैस है। इसकी तैनाती की जरूरत इसलिए पड़ी है, क्योंकि अमेरिका के F-22 रैप्टर प्रोग्राम पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सका। खबर विस्तार से
4. हो गया साफ... रोहित-विराट खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप?रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक दिवसीय क्रिकेट भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। टी20 (2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद) से और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, इस जोड़ी ने वनडे भविष्य पर बहस छेड़ दी है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लंदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दोनों वनडे के लिए उपलब्ध हैं। खबर विस्तार से

5. नॉन वेज मिल्क क्या है जिसे लेकर भारत-अमेरिका में खिंची तलवारभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में डेयरी और कृषि क्षेत्र में सहमति बनाने की कोशिश जारी है। भारत डेयरी उत्पादों के आयात पर सख्त प्रमाणन चाहता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दूध पशु-आधारित उत्पादों से नहीं आता है। धार्मिक भावनाओं के कारण भारत इसे एक अहम मुद्दा मानता है। खबर विस्तार से
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. खाटू श्यामजी में श्रद्धालुओं पर फिर कहर! जड़े थप्पड़ 2. हंगामेदार होगा मॉनसून सत्र... सरकार को घेरने की तैयारी 3. राहुल गांधी के साथ कोर्ट में 'जज साब' ने ली सेल्फी, क्या है सच? 4. चीन ने पाकिस्तान को भेजा HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम 5. टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई, 101 लापता

अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. समोसे, जलेबी पर चेतावनी प्रदर्शित करने के दावे 'भ्रामक और गलत 2. पश्चिमी यूपी में RSS ने नियुक्त किए नए प्रचारक, रणनीति समझिए 3. कोविड काल में धर्मांतरण खेल, छांगुर बाबा की कोठी में लगे 2 साल 4. वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सामने आया BJP का यह सहयोगी दल 5. लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया
You may also like
सांसद राजकुमार रोत के इस कदम को Rajendra Rathore ने बताया प्रदेशद्रोह, कहा- यह न केवल गौरवशाली राजस्थान की एकता पर चोट है...
भारतीय बाज़ार में लिस्ट इस स्टॉक ने वॉरेन बफे को गलत साबित किया, 500 करोड़ रुपए का लॉस बुक करने के बाद स्टॉक ने उड़ान भरी
ब्रोकरेज का विश्वास, निफ्टी जल्द ही 27000 के करीब होगा, ये फैक्टर्स निभाएंगे भूमिका
दीपिका ने रचा इतिहास, पोलिग्रास मैजिक स्किल अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
हिमांशु भाऊ गैंग का वांछित सदस्य गिरफ्तार