ग्रेटर नोएडा: आइसक्रीम बेचने वाले को IIMT कॉलेज का स्टूडेंट बताकर 1.8 करोड़ रुपये के पैकेज पर नौकरी मिलने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विडियो में एक युवक जगत फार्म में लगे पोस्टर पर लिखे पैकेज के बारे में बोलता दिख रहा है। युवक बोल रहा है कि IIMT कॉलेज वालों ने 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है, यह पैकेज एक आइसक्रीम वाले को दे दिया है, यह तो फ्रॉड है।
विडियो में दिखाई दे रहे बैनर में छपे युवक का फोटो भी आइसक्रीम वाले से मिल रहा है। विडियो बनाने वाला युवक पूछ रहा है कि इस प्रमोशन के लिए तुमको कितने पैसे IIMT कॉलेज वालों ने दिए हैं। इसके बाद आइसक्रीम वाला बोला कि कोई पैसा नहीं दिया। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद विडियो में दिख रहे युवक को पकड़ लिया और उसने माफी मांगी है। उसने बताया कि यह विडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बनाया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
'हमशक्ल से बनवाया फेक विडियो'
इंस्टाग्राम पर nietmeme के नाम से अकाउंट बना हुआ है। इस पर नॉलेज पार्क एरिया के IIMT कॉलेज का पोस्ट डाला गया। कॉलेज के प्रवक्ता राज तिलक शर्मा ने बताया कि यह विडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जिसमे 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज कॉलेज के एक छात्र को कंपनी ने दिया था। उस छात्र के हमशक्ल ने एक फेक विडियो बनाया। पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने विडियो में आ रहे आइसक्रीम वाले को पकड़ा है, उसने माफी मांगी है। यह विडियो किसी ने उसे पैसे का लालच देकर बनवाया था।
विडियो में दिखाई दे रहे बैनर में छपे युवक का फोटो भी आइसक्रीम वाले से मिल रहा है। विडियो बनाने वाला युवक पूछ रहा है कि इस प्रमोशन के लिए तुमको कितने पैसे IIMT कॉलेज वालों ने दिए हैं। इसके बाद आइसक्रीम वाला बोला कि कोई पैसा नहीं दिया। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद विडियो में दिख रहे युवक को पकड़ लिया और उसने माफी मांगी है। उसने बताया कि यह विडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बनाया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
'हमशक्ल से बनवाया फेक विडियो'
इंस्टाग्राम पर nietmeme के नाम से अकाउंट बना हुआ है। इस पर नॉलेज पार्क एरिया के IIMT कॉलेज का पोस्ट डाला गया। कॉलेज के प्रवक्ता राज तिलक शर्मा ने बताया कि यह विडियो बुधवार से वायरल हो रहा है, जिसमे 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज कॉलेज के एक छात्र को कंपनी ने दिया था। उस छात्र के हमशक्ल ने एक फेक विडियो बनाया। पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने विडियो में आ रहे आइसक्रीम वाले को पकड़ा है, उसने माफी मांगी है। यह विडियो किसी ने उसे पैसे का लालच देकर बनवाया था।
You may also like
इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के बहाने यूपी की चौसर सजाने में जुटे अखिलेश
नए ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद विंजो ने रियल मनी गेम हटाए, पोकरबाजी ने परिचालन रोका
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप
कहीं भी कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिएˈˈ इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
OnePlus Ace 6 और Realme Neo 8 की 8000mAh बैटरी की खबर से मचा तहलका, जानें डिटेल्स