फिटनेस रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' खत्म हो गया है लेकिन इसमें हुई बहसबाजी का धुंआ अभी भी उठ रहा है। इस शो में पहले आसिम रियाज और फिर रजत दलाल ने रुबीना दिलैक की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। जिसका एक्ट्रेस ने पलटवार किया था और करारा जवाब दिया था। अब अभिनव शुक्ला ने बिना नाम लिए कटाक्ष किया है। उन्हें फिटनेस का सही मतलब समझाया है। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को पपाराजी ने मुंबई में एक जगह स्पॉट किया। यहां उन्होंने जब रुबीना से रजत के साथ फिटनेस पर हुई बहस के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसका करारा जवाब उनके पति देंगे। एक्टर ने कहा, 'फिटनेस पता है क्या होती है? फिटनेस होती है जो दिखती है और फिटने होती है जो दिखती नहीं है। तो हमको लगता है कि सब ऐसे (सीना बाहर निकालते हुए) हैं तो फिट हैं। ऐसा नहीं है।' अभिनव और रुबीना दिलैक का रजत को जवाबअभिनव शुक्ला ने रजत दलाल और आसिम रियाज का नाम लिए बगैर कहा, 'अपने फिट दोस्त हैं वो फोजी लोग, जो एक रोटी खाकर जंग लगते हैं। ये है फिटनेस।' फिर एक्ट्रेस ने कहा, 'कभी कभी, सही सम पर आप सही शब्द बोलते हैं तो उसका प्रभाव ज्यादा होता है। बार-बार अगर प्रश्न उठाया जाए, तो उनके जवाब देना ही चाहिए।' अभिनव शुक्ला ने मां के साथ 30 किमी ट्रेक किया था अभिनव ने कहा, 'हमने एक ट्रेक किया था 30 किलोमीटर एक दिन में, उसमें मां भी थीं। बड़े से बड़ा जो जिम रैट (चूहा) है न वो आ जाए। आधे घंटे बाद बोलेगा मेरे को प्रोटीन खाना है।' इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इनकी तारीफ कहने लगा। कहा कि इन्होंने सही जवाब दिया है।
You may also like
मानसून की दस्तक: मई में ही इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट
GAIL India Q4 Results & Dividend: सरकारी गैस कंपनी ने Q4FY25 में इतने करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड किया ऐलान
Made in India : विदेशी बाजारों में Activa और Jupiter को पछाड़ रहा है ये 'मेड इन इंडिया' स्कूटर
झारखंड के अनोखे गांव में भूतों की पूजा का अनोखा रिवाज
भारत में मौसम का दोहरा कहर: IMD का येलो अलर्ट, तेज बारिश और भीषण लू से सावधान!