Next Story
Newszop

खाटूश्याम-जीणमाता में संदिग्ध दिखे तो तुरंत दें सूचना, जानिए क्या है अलर्ट का अपडेट

Send Push
सीकर:भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न तनावपूर्ण हालात फिलहाल सामान्य नहीं होते दिख रहे हैं। राजस्थान में शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं के बाद सीकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में आमजन को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की गई। सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध दो धार्मिक स्थलों खाटूश्यामजी और जीणमाता मंदिर में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इंटरनेशनल कॉल? सावधान रहें, रिसीव न करें!कलेक्टर ने चेतावनी दी कि मौजूदा हालात को देखते हुए यदि किसी को वॉट्सऐप या अन्य किसी माध्यम से कोई इंटरनेशनल कॉल आती है, तो उसे रिसीव न करें। यह कॉल संदिग्ध हो सकती है और इसके जरिए असामाजिक तत्व आपके मोबाइल या डेटा तक पहुंच बना सकते हैं। ऐसी किसी भी कॉल की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। ब्लैकआउट ड्रिल की सख्ती से पालना अनिवार्यजिला कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैकआउट एडवाइजरी की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पावर ग्रिड स्टेशन, जीएसएस और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त निगरानी रखने को कहा गया है। सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय पर रहना अनिवार्यस्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी राजकीय कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अब वे मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे ताकि आपात स्थिति में तुरंत सेवाएं मुहैया कराई जा सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, सीकर एसडीएम निखिल कुमार, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, एसीएम कल्पना, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरणमल सहित विद्युत, जलदाय, चिकित्सा, नगर परिषद सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सारांश मेंखाटू-जीणमाता जैसे धार्मिक स्थलों पर सतर्कता बरतेंइंटरनेशनल कॉल्स को न करें रिसीवब्लैकआउट नियमों की कड़ाई से पालनाआपदा प्रबंधन प्लान और मेडिकल तैयारियां पुख्तासभी अधिकारी अलर्ट, छुट्टियां रद्द
Loving Newspoint? Download the app now