Paytm में एक बहुत ही काम का फीचर मिल रहा है, जिसे रिमांडर नाम से लाया गया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि फीचर का उपयोग क्या है। पेटीएम का रिमांडर फीचर लोगों को समय पर जरूरी पेमेंट करने की याद दिलाएगा। पेटीएम के जरिए ना सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है, बल्कि बिजली बिल, पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज, घर का किराया आदि का भुगतान भी करते हैं। कई बार हम समय पर बिल भरना भूल जाते हैं और इससे कई दिक्कतें आती हैं। ऐसे में पेटीएम का यह फीचर काफी उपयोगी है। Paytm ऐप में कॉन्टैक्ट, डेट और पेमेंट का कारण चुनकर अपना व्यक्तिगत रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करना का तरीका जानते हैं।
क्या है पेटीएम का रिमाइंडर फीचर? Paytm का नया रिमाइंडर फीचर यूजर्स को उनके नियमित खर्चों जैसे ट्यूशन फीस, EMI या घरेलू वेतन के भुगतान समय पर करने की सुविधा दे रहा है। ‘रिमाइंडर’ फीचर आपके पिछले भुगतान पैटर्न को एनालिस करता है और यह पहचानता है कि उनमें से कौन से पेमेंट दोबार होने वाले हैं। ऐसे पेमेंट के लिए यूजर्स को रिमाइंडर सेट करने का सुझाव दिया जाता है। यह यूजर्स को उनके अपकमिंग पेमेंट को आसानी से करने की सुविधा देता है। इससे खर्चों की बेहतर योजना बनाना और ट्रैक करना आसान हो जाता है।
Paytm पर रिमाइंडर सेट कैसे करें?
...तो करना होगा ऐप अपडेट Paytm का यह नया फीचर यूजर्स को स्मार्ट तरीके से अपने खर्चों को मैनेज करने, बजट पर कंट्रोल रखने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने में मदद करता है। अगर आपको अभी यह ऑप्शन ऐप में नहीं मिल रहा है तो पहले अपने पेटीएम ऐप को अपडेट करें। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर iOS पर जाकर ऐप अपडेट कर सकते हैं।
क्या है पेटीएम का रिमाइंडर फीचर? Paytm का नया रिमाइंडर फीचर यूजर्स को उनके नियमित खर्चों जैसे ट्यूशन फीस, EMI या घरेलू वेतन के भुगतान समय पर करने की सुविधा दे रहा है। ‘रिमाइंडर’ फीचर आपके पिछले भुगतान पैटर्न को एनालिस करता है और यह पहचानता है कि उनमें से कौन से पेमेंट दोबार होने वाले हैं। ऐसे पेमेंट के लिए यूजर्स को रिमाइंडर सेट करने का सुझाव दिया जाता है। यह यूजर्स को उनके अपकमिंग पेमेंट को आसानी से करने की सुविधा देता है। इससे खर्चों की बेहतर योजना बनाना और ट्रैक करना आसान हो जाता है।
Paytm पर रिमाइंडर सेट कैसे करें?
- स्टेप 1- इसके लिए आपको Paytm ओपन करना है। इसके बाद “To Mobile” सेक्शन में जाएं।
- स्टेप 2- फिर आपको Reminders टैब पर टैप करना है।
- स्टेप 3- सुझाए गए रिमाइंडर्स में से कोई ऑप्शन सिलेक्ट करें या फिर ‘Create New’ पर टैप करें।
- स्टेप 4- अब संपर्क और तारीख चुनें। फिर भुगतान का उद्देश्य (यह ऑप्शनल है) दर्ज करें।
- स्टेप 5- फिर ‘Set Reminder’ पर टैप करें।
- स्टेप 6- अब आपके द्वारा तय की गई तारीख पर Paytm आपको नोटिफिकेशन अलर्ट भेजेगा ताकि कोई भी भुगतान छूट न जाए।
...तो करना होगा ऐप अपडेट Paytm का यह नया फीचर यूजर्स को स्मार्ट तरीके से अपने खर्चों को मैनेज करने, बजट पर कंट्रोल रखने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने में मदद करता है। अगर आपको अभी यह ऑप्शन ऐप में नहीं मिल रहा है तो पहले अपने पेटीएम ऐप को अपडेट करें। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर iOS पर जाकर ऐप अपडेट कर सकते हैं।
You may also like

Islampur City Renamed Ishwarpur: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, सांगली के इस्लामपुर शहर का नाम बदला, अब होगा ईश्वरपुर

सेना, सरकारी नौकरियां, कंपनियां... भारत की सवर्ण जातियां कर रहीं पूरी व्यवस्था पर कब्जा, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

Bihar Chunav 2025: ट्रक से यूपी से बिहार लाई जा रही 17 लाख रुपये की शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

'त्रिशूल' में परखे स्वदेशी ड्रोन... दिखाई सटीकता और लंबी उड़ान क्षमता, पूरे वेस्टर्न बॉर्डर पर जोरदार एक्शन

Inspection Bungalow: एक अनोखी हॉरर-कॉमेडी वेब सीरीज का आगाज़




