भारत में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं कि जिनके खेल के साथ- साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है। इस लिस्ट में बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल का भी नाम आता है। कुछ दिनों पहने ही उन्होंने अपनी तलाक की खबरों से लोगों को हैरान कर दिया था। लेकिन बाद में साइना और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने एक दूजे को दूसरा मौका देने का फैसला लिया। इसके बाद से साइना इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं और रोजाना नई- नई तस्वीरें शेयर कर छा जाती हैं। उनके चेहरे की मुस्कान देख ऐसा लगता है जैसे वो ही सबसे ज्यादा खुश हैं।
अब लेटेस्ट फोटोज में भी साइना को- ऑर्ड सेट पहनकर अतरंगी अंदाज दिखाती नजर आईं। उन्होंने को- ऑर्ट सेट पहना है जिससे लुक ट्रेंडी भी बना और कूल भी दिखा। तभी अब उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर छा गई हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@nehwalsaina)
कितनी है को- ऑर्ड सेट की कीमत?
साइना करोड़ों की मालकिन हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो अपने कपड़ों पर पानी की तरह पैसे बहाएं। इस बार भी उन्होंने howwhenwear लेबल का को- ऑर्ड सेट पहना है। जिसकी वेबसाइट के मुताबिक, इसे खरीदने के लिए आपको 4200 रुपये खर्च करने होंगे। वैसे तो साइना 35 साल की हैं। लेकिन इस अटायर को पहन उन्होंने उम्र आधी कर ली है।
पहनी प्रिंटेड साटन शर्टसाइना ने साटन की शर्ट पहनी हुई है। जिसका प्रिंटेड डिजाइन लुक को कूल बनाने के साथ अट्रैक्टिव भी दिखा रहा है। शर्ट पर डीटेलिंग के लए कॉलर और हाफ स्लीव्स भी जोड़ी गई है। लुक को और शानदार बनाने के लिए स्लीव्स के बॉर्डर पर इलास्टिक भी ऐड किया गया, जिससे साइना का लुक परफेक्ट बन गया।
पैंट्स ने कंप्लीट बनाया लुक
साइना ने शर्ट के साथ पैंट्स भी मैचिंग ही चुनी, जिनका प्रिंटेड डिजाइन देखते बन रहा है। इन पैंट्स का बेस कलर वाइट है। और, लेंथ लंबी दिख रही है। फिट और फ्लेयर्ड वाला डिजाइन होने की वजह से लुक स्टाइलिश के साथ कंफी भी बना। जिससे शर्ट भी और ज्यादा हाइलाइट हो रही है। ट्रैवल से लेकर डेली वियर तक, हर मौके के लिए ऐसे आउटफिट बेस्ट होते हैं।
फ्लैट स्लीपर्स ने कंप्लीट बनाया लुक
साइना ने अपने कैजुअल लुक से यह भी दिखा दिया कि वो तामझाम और दिखावे से बहुत दूर रहना पसंद करती हैं। इस फोटो में भी उन्होंने ब्लैक कलर की फ्लैट स्लीपर्स पहनी हुई हैं। ऐसी स्लीपर्स स्टाइलिश भी दिखती हैं। और, आरामदायक भी रहती हैं। डेली वियर के लिए भी इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
जूलरी दिखी न के बराबर
साइना के आउटफिट और फुटवियर के बाद अगर आप उनकी जूलरी देखेंगे तो उन्होंने कान और गले में कुछ नहीं पहना हुआ है। हालांकि, उनके हाथ में रिंग जरूर नजर आई और ब्रेसलेट भी दिखा। आप भी साइना के इस अंदाज से सीख लेकर अपने हर लुक को कूल बना सकती हैं।
साइना का कूल लुक तो वाहवाही लूट ही रहा है। लेकिन इसके अलावा भी वो जैसा भी अवतार दिखाती हैं लोग उसको देख तारीफ ही तारीफ करते हैं।
अब लेटेस्ट फोटोज में भी साइना को- ऑर्ड सेट पहनकर अतरंगी अंदाज दिखाती नजर आईं। उन्होंने को- ऑर्ट सेट पहना है जिससे लुक ट्रेंडी भी बना और कूल भी दिखा। तभी अब उनकी फोटो इंस्टाग्राम पर छा गई हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@nehwalsaina)
कितनी है को- ऑर्ड सेट की कीमत?
साइना करोड़ों की मालकिन हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो अपने कपड़ों पर पानी की तरह पैसे बहाएं। इस बार भी उन्होंने howwhenwear लेबल का को- ऑर्ड सेट पहना है। जिसकी वेबसाइट के मुताबिक, इसे खरीदने के लिए आपको 4200 रुपये खर्च करने होंगे। वैसे तो साइना 35 साल की हैं। लेकिन इस अटायर को पहन उन्होंने उम्र आधी कर ली है।
पहनी प्रिंटेड साटन शर्टसाइना ने साटन की शर्ट पहनी हुई है। जिसका प्रिंटेड डिजाइन लुक को कूल बनाने के साथ अट्रैक्टिव भी दिखा रहा है। शर्ट पर डीटेलिंग के लए कॉलर और हाफ स्लीव्स भी जोड़ी गई है। लुक को और शानदार बनाने के लिए स्लीव्स के बॉर्डर पर इलास्टिक भी ऐड किया गया, जिससे साइना का लुक परफेक्ट बन गया।
पैंट्स ने कंप्लीट बनाया लुक
साइना ने शर्ट के साथ पैंट्स भी मैचिंग ही चुनी, जिनका प्रिंटेड डिजाइन देखते बन रहा है। इन पैंट्स का बेस कलर वाइट है। और, लेंथ लंबी दिख रही है। फिट और फ्लेयर्ड वाला डिजाइन होने की वजह से लुक स्टाइलिश के साथ कंफी भी बना। जिससे शर्ट भी और ज्यादा हाइलाइट हो रही है। ट्रैवल से लेकर डेली वियर तक, हर मौके के लिए ऐसे आउटफिट बेस्ट होते हैं।
फ्लैट स्लीपर्स ने कंप्लीट बनाया लुक
साइना ने अपने कैजुअल लुक से यह भी दिखा दिया कि वो तामझाम और दिखावे से बहुत दूर रहना पसंद करती हैं। इस फोटो में भी उन्होंने ब्लैक कलर की फ्लैट स्लीपर्स पहनी हुई हैं। ऐसी स्लीपर्स स्टाइलिश भी दिखती हैं। और, आरामदायक भी रहती हैं। डेली वियर के लिए भी इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है।
जूलरी दिखी न के बराबर
साइना के आउटफिट और फुटवियर के बाद अगर आप उनकी जूलरी देखेंगे तो उन्होंने कान और गले में कुछ नहीं पहना हुआ है। हालांकि, उनके हाथ में रिंग जरूर नजर आई और ब्रेसलेट भी दिखा। आप भी साइना के इस अंदाज से सीख लेकर अपने हर लुक को कूल बना सकती हैं।
साइना का कूल लुक तो वाहवाही लूट ही रहा है। लेकिन इसके अलावा भी वो जैसा भी अवतार दिखाती हैं लोग उसको देख तारीफ ही तारीफ करते हैं।
You may also like
लखनऊ: दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय घटना को शिवपाल ने बताया निंदनीय, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
तेलंगाना : निजी कॉलेजों की हड़ताल 3 नवंबर से, 900 करोड़ बकाया जारी करने की मांग
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग` करते हैं एक-दूसरे से बात
केरल को किया जाएगा 'अत्यधिक गरीबी मुक्त' राज्य घोषित, मुख्यमंत्री 1 नवंबर को करेंगे घोषणा
बेगूसराय में भीषण ट्रेन हादसा, रहुआ डाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत