नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के लिए टी20 टीम इंडिया में एंट्री का सबसे बड़ा रास्ता है। माना जाता है कि आईपीएल में परफॉर्म करो और टीम इंडिया का टिकट लो, लेकिन यह श्रेयस अय्यर पर शायद लागू नहीं होता। जहां अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों को आईपीएल के आधार पर ही टीम इंडिया में एंट्री मिली तो श्रेयस अय्यर लगातार परफॉर्म करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए और एशिया कप 2025 खेलने का सपना चूर-चूर हो गया। उन्हें न केवल 15, बल्कि पूरे 20 (स्टैंडबाई सहित) प्लेयर्स में उन्हें शामिल नहीं किया गया।
टी20 प्लान का हिस्सा नहीं हैं श्रेयस अय्यर
इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम से बाहर रखा गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। अभिषेक नायर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है। मैं अंतिम 15 की बात नहीं कर रहा, बल्कि 20 की बात कर रहा हूं, जिससे साफतौर पर संदेश जाता है कि श्रेयस अय्यर चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, कम से कम टी20 फॉर्मेट के नजरिए से तो नहीं।'
शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में उपकप्तानी मिली
सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप की टीम में शामिल किया है। शुभमन गिल जुलाई 2024 के बाद से टी20 मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में गिल के चयन ने सभी को हैरान कर दिया। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल-2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीजन के 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंची।
हालांकि, आईपीएल 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन भी शानदार रहा। उन्होंने 15 मुकाबलों में 155.88 की औसत के साथ 650 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। शुभमन गिल ने भारत की ओर से 21 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 30.42 की औसत के साथ 578 रन बनाए। गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी की। उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है।
टी20 प्लान का हिस्सा नहीं हैं श्रेयस अय्यर
इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर क्यों श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम से बाहर रखा गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। अभिषेक नायर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि श्रेयस अय्यर को 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या कारण हो सकता है। मैं अंतिम 15 की बात नहीं कर रहा, बल्कि 20 की बात कर रहा हूं, जिससे साफतौर पर संदेश जाता है कि श्रेयस अय्यर चयनकर्ताओं की योजना में नहीं हैं, कम से कम टी20 फॉर्मेट के नजरिए से तो नहीं।'
शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में उपकप्तानी मिली
सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप की टीम में शामिल किया है। शुभमन गिल जुलाई 2024 के बाद से टी20 मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में गिल के चयन ने सभी को हैरान कर दिया। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल-2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीजन के 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंची।
हालांकि, आईपीएल 2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन भी शानदार रहा। उन्होंने 15 मुकाबलों में 155.88 की औसत के साथ 650 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। शुभमन गिल ने भारत की ओर से 21 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 30.42 की औसत के साथ 578 रन बनाए। गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी की। उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान चुना गया है।
You may also like
विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के विद्वानों संग की बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
दिल्ली : हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता का पहला बयान, कहा- 'हौसले नहीं टूटेंगे'
ऑस्ट्रेलियाई के इस स्टार स्पिनर को बदज़ुबानी करना पड़ा भारी, ICC ने रंगे हाथों पकड़कर सुनाया करारा फैसला
Triumph Scrambler 400X : एडवेंचर राइडर्स के लिए परफेक्ट बाइक, कीमत और फीचर्स देखें
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थीˈ ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन