मशहूर और दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी के निधन से पूरी इंडस्ट्री को तो झटका लगा ही, अक्षय कुमार भी शॉक में हैं। अक्षय को ऐसा लग रहा है कि जैसे वह डिप्रेशन में हों। यह खुलासा डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया है। अक्षय इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं कि असरानी अब इस दुनिया में नहीं हैं। असरानी का 84 साल की उम्र में 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन निधन हो गया था। असरानी अभी अक्षय के साथ दो नई फिल्मों 'भूत बंगला' और 'हैवान' में काम कर रहे थे। ये दोनों ही फिल्में प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं।
प्रियदर्शन ने 'न्यूज18' से बातचीत में बताया कि असरानी का फिल्म के सेट पर कैसा हाल था और उनके गुजर जाने के बाद से अक्षय की हालत कैसी है। वह खुद भी सदमे में हैं, पर वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्होंने असरानी का आखिरी टेक शूट किया। वह टेक उन्होंने पांच-छह दिन पहले ही शूट किया था।
प्रियदर्शन बोले- अक्षय को डिप्रेशन जैसा लग रहा है, 2 बार फोन किया
प्रियदर्शन ने बताया, 'अक्षय कुमार ने मुझे दो बार फोन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह डिप्रेशन में हैं क्योंकि वह पिछले 40-45 दिनों से असरानी सर के साथ दो फिल्मों में काम कर रहे थे। वह अक्षय को काफी सलाह देते थे। वह राजपाल (यादव) को भी बताते थे कि उन्होंने जिंदगी में क्या गलतियां की हैं और उन्हें कैसे नहीं दोहराना चाहिए।'
सेट पर ऐसा था असरानी का हाल
प्रियदर्शन ने फिर बताया कि सेट पर असरानी का कैसा हाल था। वह बोले, 'उनकी पीठ में बहुत दर्द रहता था। इसलिए हम उन्हें एक कुर्सी देते थे। हम उन्हें तभी उठाते थे, जब कैमरा शुरू होता था। उन्होंने मुझे बताया था कि वह इंदौर गए थे और जब वापस आ रहे थे तो सड़क खराब थी। वह अपने पैर नहीं हिला पा रहे थे। फिर भी वह आए और काम पूरा किया।'
असरानी की मौत को लेकर यह बोले थे उनके मैनेजरअसरानी के मैनेजर ने 'नवभारत टाइम्स डॉट कॉम' से बातचीत में बताया था कि एक्टर को चार दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 15-20 दिन से कमजोर महसूस कर रहे थे। असरानी की कोई औलाद नहीं थी और अब सिर्फ पत्नी ही रह गई हैं।
प्रियदर्शन ने 'न्यूज18' से बातचीत में बताया कि असरानी का फिल्म के सेट पर कैसा हाल था और उनके गुजर जाने के बाद से अक्षय की हालत कैसी है। वह खुद भी सदमे में हैं, पर वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्होंने असरानी का आखिरी टेक शूट किया। वह टेक उन्होंने पांच-छह दिन पहले ही शूट किया था।
प्रियदर्शन बोले- अक्षय को डिप्रेशन जैसा लग रहा है, 2 बार फोन किया
प्रियदर्शन ने बताया, 'अक्षय कुमार ने मुझे दो बार फोन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह डिप्रेशन में हैं क्योंकि वह पिछले 40-45 दिनों से असरानी सर के साथ दो फिल्मों में काम कर रहे थे। वह अक्षय को काफी सलाह देते थे। वह राजपाल (यादव) को भी बताते थे कि उन्होंने जिंदगी में क्या गलतियां की हैं और उन्हें कैसे नहीं दोहराना चाहिए।'
सेट पर ऐसा था असरानी का हाल
प्रियदर्शन ने फिर बताया कि सेट पर असरानी का कैसा हाल था। वह बोले, 'उनकी पीठ में बहुत दर्द रहता था। इसलिए हम उन्हें एक कुर्सी देते थे। हम उन्हें तभी उठाते थे, जब कैमरा शुरू होता था। उन्होंने मुझे बताया था कि वह इंदौर गए थे और जब वापस आ रहे थे तो सड़क खराब थी। वह अपने पैर नहीं हिला पा रहे थे। फिर भी वह आए और काम पूरा किया।'
असरानी की मौत को लेकर यह बोले थे उनके मैनेजरअसरानी के मैनेजर ने 'नवभारत टाइम्स डॉट कॉम' से बातचीत में बताया था कि एक्टर को चार दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 15-20 दिन से कमजोर महसूस कर रहे थे। असरानी की कोई औलाद नहीं थी और अब सिर्फ पत्नी ही रह गई हैं।
You may also like
Opinion: 'एक दीवाने की दीवानियत' देख ली, अब सिर पीटिए! मेकर्स ने पकड़ी Gen Z की नस, प्लीज हमें 'प्रेम' लौटा दो
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने जबरदस्त साझेदारी कर रचा इतिहास, इस मामले में रोहित और गिल को भी छोड़ा पीछे
बलूचिस्तान में पाक समर्थित डेथ स्क्वाड का आतंक, दो युवकों को मौत के घाट उतारा
खत्म होने वाली है बिटकॉइन, जल्दी-जल्दी खरीद लो… किस FOMO की बात कर रहे हैं रॉबर्ट कियोसाकी!
लाख कोशिशों के बाद नहीं कायम हुआ बिहार में BJP का प्रभुत्व! हमेशा नीतीश कुमार का सियासी सहारा क्यों?