जबलपुर: गढा थानान्तर्गत देवताल की पहाड़ी में शौच के लिए गई युवती की अंधी हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती के प्रेमी ने नागपुर से आकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या की थी। दरअसल, युवक से युवती ने फोन पर बात करना बंद कर दिया था और विशेष समुदाय का होने के कारण प्रेम संबंध तोड़ लिये थे, जिसके कारण युवक ने घटना को अंजाम दिया। मंदिर के निर्माण कार्य के लिए आया था युवती का परिवारगढा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार की दोपहर देवताल पहाड़ी में 18 युवती का रक्तरंजित शव मिला था। चाकू से हमला कर युवती की हत्या की गयी थी। युवती की शिनाख्त लक्ष्मी अहिरवार के रूप में हुई थी। वह मूलत: छतरपुर जिले के खजुराहो की रहने वाली थी। वह अपने भाई मनोज अहिरवार तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ देवताल गार्डन के पास मंदिरों के निर्माण कार्य में मजदूरी करने आया थी। परिवार पहाड़ी से लगे इलाके में किराये के मकान में रहता था। युवती दोपहर को अपनी भाभी से शौच के लिए जाने का कहकर निकली थी। नागपुर में हुई थी दोनों की मुलाकातपुलिस ने जांच के दौरान पाया कि युवती व उसका परिवार विगत दिसम्बर व जनवरी माह में मजदूरी का कार्य करने नागपुर गये थे। इस दौरान युवती का परिचय साथ में मजदूरी करने वाले अब्दुल समद से हो गया था। अब्दुल समद ने बातचीत करने के लिए उसे मोबाइल फोन खरीद कर दिया था। जबलपुर आने के बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा आरोपीयुवक जबलपुर उससे मिलने आया था लेकिन विशेष समुदाय का होने के कारण युवती ने प्रेम संबंध तोड़ने की बात कही। जिसके कारण युवक ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। युवक घटनास्थल से परिचित था, जिसके कारण यह संभावना है कि वह पूर्व में भी युवती से मिलने जबलपुर आया होगा। पुलिस ने हत्या के अपराध में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय के आदेश पर अब उसे जेल भेज दिया गया है।
You may also like
मानसून की दस्तक: मई में ही इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट
GAIL India Q4 Results & Dividend: सरकारी गैस कंपनी ने Q4FY25 में इतने करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड किया ऐलान
Made in India : विदेशी बाजारों में Activa और Jupiter को पछाड़ रहा है ये 'मेड इन इंडिया' स्कूटर
झारखंड के अनोखे गांव में भूतों की पूजा का अनोखा रिवाज
भारत में मौसम का दोहरा कहर: IMD का येलो अलर्ट, तेज बारिश और भीषण लू से सावधान!