Next Story
Newszop

Box Office: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' 16वें दिन से फांकने लगी धूल, रजनीकांत की 'कुली' भी डगमगाने लगी है

Send Push
रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, उपेंद्र, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कुली' को अब 16 दिन गुजर चुके हैं। रजनीकांत का जादू हमेशा ही फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है और इस बार भी इसने 500 करोड़ के आसापस कमाई कर ली है। दिक्कत सिर्फ ये है कि फिल्म का बजट ही 400 करोड़ के करीब है, ऐसे में इस कलेक्शन को बम्पर नहीं कहा जा सकता। वहीं इसी के साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ' वॉर 2' अभी से धूल फांकने लगी है।



'कुली' में रजनीकांत का वही पुराना अंदाज और वही स्टाइल है, जिसे देखकर हम सब बड़े हुए हैं। इस फिल्म में एक्शन, इमोशन और ड्रामा का तड़का है। इसकी कहानी थोड़ी कॉमन और प्रेडिक्टेबल लगती है। छ इमोशनल सीन उतने प्रभावी नहीं हैं, जितने होने चाहिए थे। हालांकि, इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से पकड़ मजबूत रखी। वहीं अब ये लड़खड़ाती हुई दिख रही है।





‘कुली’ ने तीसरे शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई कीSacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की ‘कुली’ ने तीसरे शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म का कलेक्शन 273.25 करोड़ के आसपास हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई जहां 15 दिनों में 498.00 करोड़ के करीब हो गई थी, वहीं 16 दिनों में ये 500 करोड़ के आंकड़े को छूती दिख रही है।





'वॉर 2' ने की कितनी कमाईदूसरी तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की बात करें तो इसे भी बनाने में करीब 400 करोड़ का बजट खर्च हुआ है। शुक्रवार को 'परम सुंदरी' से सबसे अधिक झटका इसी फिल्म को लगा है। इसने शुक्रवार को केवल 65 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 231.90 करोड़ हो चुकी है।



'वॉर 2 की वर्ल्डवाइड कमाईवहीं अगर ऋतिक की इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई पर नजर डालें तो इसने अब तक कुल मिलाकर 352.75 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। यानी अभी ये अपना बजट निकाल पाने से भी काफी दूर है। वहीं विदेशों में इस फिल्म ने अब तक केवल 76.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Loving Newspoint? Download the app now