एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने 1990 में फिल्म 'आशिकी' से पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। महेश भट्ट की इस फिल्म से डेब्यू किया और रातोंरात स्टार बन गई थीं। बॉक्स ऑफिस पर इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की ती। और गाने से लेकर कहानी समेत अन्य चीजों की तारीफ भी हुई थी। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे फिल्म के पोस्टर की वजह से मुंबई में ट्रैफिक जाम हो गया, यहां तक कि हमेशा समय के पाबंद रहने वाले अमिताभ बच्चन भी सेट पर देर से पहुंचे थे और अंत में उनको माफी मांगनी पड़ी थी। अनु अग्रवाल ने 'पिंकविला' को दिए इटरव्यू में फिल्म के पोस्टर के बारे में बात की। बताया कि इसने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन उसमें मेन लीड का चेहरा दिखाया ही नहीं गया था। जब सवाल किय गया कि अनु और राहुल रॉय का पोस्टर में चेहरा न दिखाने और दर्शकों से उनका इंट्रोडक्शन न कराने पर उन्हें मेकर्स पर गुस्सा आया था? तो उन्होंने कहा, 'फिल्म के पोस्टर से ज्यादा, मुंबई की हर गली में हर होर्डिंग में मेरे चेहरे का क्लोज-अप लगाया गया था।' अनु अग्रवाल से अमिताभ बच्चन ने माफी मांगी थीअनु अग्रवाल ने बताया कि कैसे पोस्टर के चर्चा के कारण अमिताभ बच्चन सेट पर देर पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे अमिताभ बच्चन के साथ एक मैग्जीन के कवर शूट के लिए शूटिंग याद है। मैं समय पर पहुंची थी लेकिन वह 20 मिनट देर से आए थे। सबसे पहले उन्होंने मुझसे माफी मांगी थी। कहा था- मैं सॉरी हूं। मैं क्या करता, तुम्हारा चेहरा पूरी सड़क पर लगा हुआ है जिससे ट्रैफिक जाम लग गया।' अनु अग्रवाल के चेहरे से दुनिया वाकिफ थीअनु अग्रवाल ने बताया, 'इसलिए मेरे चेहरे का बड़ा पोस्टर हर जगह लगाया गया था और उस पर टैग लाइन थी कि यह चेहरा भीड़ को रोक सकता है। और मेरे चेहरे से पहले ही लोग वाकिफ थे क्योंकि उससे पहले मैं एक मॉडल थी।' एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मेकर्स ने उन्हें पूरी फीस नहीं दी थी। सिर्फ 60 प्रतिशत ही भुगतान किया था। और 40 पर्सेंट आज भी बाकी है। लेकिन उन्होंने कभी मांगा नहीं।
You may also like
WATCH: धोनी के ही हैं असली फैन, बाकी तो सब पेड हैं – हरभजन सिंह का बयान बना नई बहस की वजह
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 'होमबाउंड' की धूम
फास्ट फैशन: क्या यह ट्रेंड हमारे समाज और पर्यावरण के लिए खतरा है?
इस हफ्ते के नए OTT रिलीज़: 'सिकंदर', 'ट्रुथ ऑर ट्रबल' और अन्य
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए