Delhi Pollution Ai Video : दिल्ली एनसीआर में आजकल इतना प्रदूषण है, तो भला भविष्य में क्या होगा? क्या ऐसा सवाल आपके मन में भी आया है? अगर हां, तो बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इस सवाल का जवाब एक वीडियो के रूप में दिया है। AI जेनरेटेज इस वीडियो में प्रदूषण से त्रस्त ऐसी दिल्ली दिखाई गई है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस वीडियो में जब आप लोगों को मास्क की जगह ऑक्सीजन सिलेंडर और सड़को को धुंध और स्मॉग में लिपटा देखेंगे, तो इस सोच में पड़ जाएंगे कि क्या ये नकली वीडियो कभी हकीकत में भी तबदील हो सकती है। चलिए गौर फरमाते हैं उस वीडियो पर जो दिखाती है कि अगर प्रदूषण पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले समय में दिल्ली का क्या होगा।
ऑक्सीजन सिलेंडर्स के साथ दिखेंगे डिलीवरी वालेप्रदूषण की मार उन लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ती है, जो ज्यादा समय घर से बाहर गुजारते हैं जैसे कि घर-घर सामान पहुंचानें वाले डिलीवरी बॉयज। AI जेनरेटेड इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अगर प्रदूषण पर काबू नहीं पाया जाता तो इन लोगों को कंपनियों को ऑक्सीजन सिलेंडर देना पड़ेगा। बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के पूरा दिन बाहर रहकर काम कर पाना नामुकिन हो जाएगा।
ऑक्सीजन डोम बनेंगे हकीकत?AI से बनी यह वीडियो दिखाती है कि कैसे आने वाले समय में घर से बाहर समय बिताने के लिए ऑक्सीजन डोम का सहारा लेना पड़ेगा। इस डोम में लोगों को फ्रेश ऑक्सीजन मिला करेगी और इसी तरह से लोग बाहर खुले में समय बिता पाएंगे।
हर चौराहे पर लगेंगे बड़े-बड़े फिल्टरइस AI जेनरेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि प्रदूषण को समय रहते नहीं रोका गया, तो हर चौराहे पर विशालकाय एयर फिल्टर सरकार को लगाने पड़ेंगे। वीडियो में एक शख्स उन फिल्टर्स को दिल्ली के फेफड़े बता रहा है।
ठेलों पर बिकेगी ऑक्सीजनइस AI वीडियो ने भविष्य की दिल्ली को इस कदर प्रदूषण से त्रस्त दिखाया है कि ठेलों पर ऑक्सीजन बेजी जाएगी और लोग प्लास्टिक बैग्स में उस ऑक्सीजन को खरीदा करेंगे।
क्लब में मिलेगी फ्लेवर्ड ऑक्सीजनइस AI वीडियो में दिखाया गया है कि दिल्ली के क्लबों में फ्लेवर्ड ऑक्सीजन लोगों को परोसी जाएगी और लोग इसका आनंद लेने के लिए क्लबों में जाया करेंगे। इस AI वीडियो में चीजों को व्यंग के तौर पर भी परोसा गया है और दिखाया गया है कि कैसे लोग प्रदूषण के साथ हर स्तर पर समझौता कर लेंगे।
ऑक्सीजन सिलेंडर्स के साथ दिखेंगे डिलीवरी वालेप्रदूषण की मार उन लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ती है, जो ज्यादा समय घर से बाहर गुजारते हैं जैसे कि घर-घर सामान पहुंचानें वाले डिलीवरी बॉयज। AI जेनरेटेड इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अगर प्रदूषण पर काबू नहीं पाया जाता तो इन लोगों को कंपनियों को ऑक्सीजन सिलेंडर देना पड़ेगा। बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के पूरा दिन बाहर रहकर काम कर पाना नामुकिन हो जाएगा।
ऑक्सीजन डोम बनेंगे हकीकत?AI से बनी यह वीडियो दिखाती है कि कैसे आने वाले समय में घर से बाहर समय बिताने के लिए ऑक्सीजन डोम का सहारा लेना पड़ेगा। इस डोम में लोगों को फ्रेश ऑक्सीजन मिला करेगी और इसी तरह से लोग बाहर खुले में समय बिता पाएंगे।
हर चौराहे पर लगेंगे बड़े-बड़े फिल्टरइस AI जेनरेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि प्रदूषण को समय रहते नहीं रोका गया, तो हर चौराहे पर विशालकाय एयर फिल्टर सरकार को लगाने पड़ेंगे। वीडियो में एक शख्स उन फिल्टर्स को दिल्ली के फेफड़े बता रहा है।
ठेलों पर बिकेगी ऑक्सीजनइस AI वीडियो ने भविष्य की दिल्ली को इस कदर प्रदूषण से त्रस्त दिखाया है कि ठेलों पर ऑक्सीजन बेजी जाएगी और लोग प्लास्टिक बैग्स में उस ऑक्सीजन को खरीदा करेंगे।
क्लब में मिलेगी फ्लेवर्ड ऑक्सीजनइस AI वीडियो में दिखाया गया है कि दिल्ली के क्लबों में फ्लेवर्ड ऑक्सीजन लोगों को परोसी जाएगी और लोग इसका आनंद लेने के लिए क्लबों में जाया करेंगे। इस AI वीडियो में चीजों को व्यंग के तौर पर भी परोसा गया है और दिखाया गया है कि कैसे लोग प्रदूषण के साथ हर स्तर पर समझौता कर लेंगे।
You may also like

Maharashtra Nikay Chunav 2025: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले ही दिन 664 ने भरा पर्चा

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता




