Next Story
Newszop

Mother's Day पर मां के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले अनोखे फूल, देखकर ही खिल उठता है चेहरा

Send Push
मां एक ऐसा शब्‍द है, जिसमें पूरी दुनिया की ममता समाई है। छोटे से लेकर बड़े होने तक वह हमारे लिए क्‍या कुछ नहीं करती। बच्‍चों को किसी चीज की कमी न रहे, इसलिए वे कभी काम से छुट्टी नहीं लेती। न वाे किसी से शिकायत करती है और न ही अपना दर्द सुनाती है। ऐसे में बच्‍चों का भी फर्ज है कि उन्‍हें धन्‍यवाद दें और स्‍पेशल फील कराएं। मदर्स डे आने ही वाला है। अगर आप मां के प्रति प्‍यार जताना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्‍या गिफ्ट करें, तो यहां 5 तरह के अनोखे फूलों के बारे में बताया गया है। ये सभी फूल न केवल खूबसूरत हैं, बल्कि इनमें कुछ पॉजिटिव मीनिंग भी छिपे हुए हैं। आइए जानते हैं मदर्स डे के लिए 5 फूलों के बारे में और इनका मतलब भी। Image Credit: freepik/AI उपहार में दें कार्नेशन्‍सआपने इस फूल का नाम जरूर सुना होगा। पर क्‍या आपको पता है कि यह मदर्स डे का ऑफिशियल फ्लॉवर है। आप अपनी मां को कार्नेशन के फूल उपहार में दे सकते हैं। इसे मां के प्यार, विश्वास और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। खासतौर से गुलाबी कार्नेशन मां के पवित्र और कभी न खत्‍म होने वाले प्‍यार का गहरा प्रतीक है। मां को धन्यवाद कहने के लिए यह अच्‍छा विकल्‍प है। मां के लिए ट्यूलिप गिफटइसके अलावा आप चाहें, तो उन्‍हें ट्यूलिप के फूलों का गुलदस्‍ता गिफ्ट कर सकते हैं। इन फूलों में एक अलग ही सादगी और आकर्षण होता है। ये फूल खुशी का प्रतीक माने जाते हैं। गुलाबी ट्यूलिप देकर आप मां के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना कर सकते हैं, वहीं नारंगी और पीले रंग के फूल ,खुशी और आशा का प्रतीक हैं। सम्‍मान का प्रतीक आर्केडमां के प्रति सम्‍मान व्यक्त करना चाहते हैं, तो आर्केड फूल अच्‍छा विकल्‍प है। इसमें भी आपको उन्‍हें लाल या बैंगनी रंग का ऑर्केड फूल देना चाहिए। क्‍योंकि यह फूल मां के प्रति तारीफ और सम्‍मान को दर्शाता है। वहीं ग्रीन ऑर्केड को स्‍वास्‍थ्‍य और भाग्‍य का प्रतीक माना गया है। लिलि परफेक्‍ट ऑप्‍शनमदर्स डे पर मां को लिलि फ्लावर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। उपहार में दिए गए ये फूल उनका दिन बना देंगे। क्‍योंकि यह मां की सुंदरता और उनके शांत स्‍वभाव को दर्शाने का बेहतरीन तरीका है। अगर आप मां की गरिमा और उनके त्‍याग को सम्‍मानित करना चाहते हैं, तो सफेद और गुलाबी रंग का लिलि उनके लिए परफेक्‍ट तोहफा है। गेरबेरा डेजीअगर आपकी मां एक पॉजिटिव और हमेशा खिलखिलाती हंसती शख्‍स हैं, तो गेरबेरा डेरी उनकी पर्सनालिटी के साथ एकदम मैच होता है। ये फूल जीवन में खुशियों और सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रतीक हैं। सनफ्लावर देकर जताएं आभारमां के त्‍याग की भरपाई कर पाना नामुमकिन है। लेकिन मदर्स डे जैसे खास मौकों पर उन्‍हें सनफ्लावर देकर खुश जरूर कर सकते हैं। यह एक ऐसा फूल है, जो कहीं भी हाे हमेशा रोशनी और सकारात्‍मकता फैलाता है। मदर्स डे पर उन्‍हें सनफ्लावर गिफट करके आप यह जता सकते हैं कि मां आपके जीवन की रोशनी हैं। मां को गिफ्ट करें गुलाबअगर आपको कहीं कुछ ना मिले, तो गुलाब का फूल एकदम बेस्‍ट है। खासतौर से आप अपनी मां को बताना चाहते हैं कि उनका साथ आपके जीवन को खूबसूरत बनाता है, तो उन्‍हें गहरे गुलाबी रंग का गुलाब देना चाहिए। यकीनन, इसे देखकर उनके चेहरे पर मुस्‍कान आ जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now