नई दिल्ली: इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे और श्रीनगर, उरी और ऊंची बासी की फॉरवर्ड पोस्ट में सैनिकों से मिले। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सैनिकों से कहा- शाबाश। ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों की वीरता को सम्मानऑपरेशन सिंदूर में आर्मी के सैनिकों की वीरता और पेशेवर दक्षता को सलाम करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन में शामिल सैनिकों से वन टू वन बातचीत की। असाधारण प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को व्यक्तिगत रूप से बधाई थी और उनका उत्साह बढ़ाया। जनरल द्विवेदी इस दौरान आर्मी की चिनार कोर की डैगर डिवीजन समेत कई और मिलिट्री ठिकानों में गए। सैनिकों का जोश बढ़ाने के लिए दौराआर्मी अधिकारियों के मुताबिक आर्मी चीफ का फॉरवर्ड एरिया में ये दौरा किसी रिव्यू या सैन्य तैयारियों के लिए नहीं था बल्कि ये आर्मी के सभी अंगों और सेवाओं से जुड़े वीर सैनिकों को सम्मानित करने, उनकी बहादुरी को सलाम करने और उनका जोश बढ़ाने के लिए था। एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से चार रातों तक लगातार आर्टिलरी फायर होता रहा था। जिसका इंडियन आर्मी करारा जवाब दिया था। आर्मी ने पाकिस्तानी सेना की कई पोस्ट ध्वस्त की और उनकी पोस्ट के पास बने कई आतंकी लॉन्च पैड को भी नष्ट किया। आर्मी चीफ ने सैनिकों से कहा कि जिस तरह उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से हो रहे लगातार हमले और उकसावे का जवाब दिया, उसके लिए सभी शाबाशी के हकदार हैं। एलओसी पर सैनिकों की बहादुरी की तारीफजनरल द्विवेदी ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अत्यधिक तनावपूर्ण हालात में उनकी बहादुरी, जोश और सतर्कता की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को सटीक और साहसी कार्रवाई से ध्वस्त करना एक अहम सैन्य उपलब्धि है। नागरिकों की मदद में सेना की मानवीय भूमिकापाकिस्तानी सेना की नापाक और कायरतापूर्ण गोलीबारी से प्रभावित आम नागरिकों को राहत और सहायता पहुंचाने में भारतीय सैनिकों की मानवीय भूमिका की भी आर्मी चीफ ने सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सिर्फ सीमाओं की रक्षा ही नहीं करती बल्कि अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए भी हमेशा तैयार रहती है।
You may also like
थानेदार बनकर बाइक सवार को पीटा, बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज
नाबालिग ने धर्म परिवर्तन कर किया निकाह
क़तर पर आक्रामक रहने वाले ट्रंप, उसके इतने क़रीब कैसे आ गए?
सिंगटेल भारती एयरटेल में 8,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकती है, शेयर प्राइस पर पड़ सकता है असर
ख़त्म हुआ बर्षो का इंतज़ार आज इन 2 राशि वालो को होगा करोड़ो का फायदा, होगी हर मनोकामना पूरी