मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार की सुबह एक भयानक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस उन्हें लगभग आधे किलोमीटर तक घसीटती ले गई। यह घटना नेशनल हाईवे-30 पर हुई। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवकों को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया है।मैहर जिले में एनएच-30 पर यह हिट एंड रन की घटना हुई। पोड़ी गांव के रहने वाले सोनू पटेल और अरुण पटेल रविवार सुबह बाइक से मैहर जा रहे थे। तभी सुबह करीब 10 बजे एक बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बस का नंबर एएस 01 क्यूसी 3116 है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक के साथ बस के आगे गिर गए। बाइक बस में फंस गई और दोनों युवक बस के साथ घिसटने लगे। बस से घसीटते ले गया ड्राइवरप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सड़क पर चिल्लाकर मदद मांग रहे थे। सड़क से गुजर रहे लोग भी बस को रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ड्राइवर ने बस को और तेज भगाना शुरू कर दिया। लगभग 500 मीटर तक घसीटने के बाद लोगों ने बस का पीछा करके उसे रोका। तब जाकर बस रुकी और युवकों को बाहर निकाला गया। घायलों की हालत गंभीरघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मौके से भागा ड्राइवरहादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। जांच में पता चला है कि बस असम से पर्यटकों को लेकर रीवा जा रही थी। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर बस को समय रहते नहीं रोका जाता तो दोनों युवकों की जान जा सकती थी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
You may also like
11 साल में जीजा से विवाह, 23 में देवर से कर बैठी प्यार… घर से भागकर लिवइन में लगे रहने; गजब है कहानी..
गुरुग्राम: सीएम का फर्जी ओएसडी बनकर एसडीओ को फोन करने का आरोपी गिरफ्तार
पानीपत: बार बार चुनाव होने से रूकती है देश की प्रगति: रोज़ी मलिक
सोनीपत: सेफ इंडिया फाउंडेशन ने किया 31 श्रमिकाें काे सम्मानित
हिसार : भाजपा के आदमपुर व बालसमंद मंडलों की कार्यकारिणी का विस्तार