अमेठी:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) से रिलेटेड सारा मैटर आज के समय में डिजिटल माध्यम से उपलब्ध है। आप कहीं भी रहकर पढ़ाई कर सकते हैं। यूपीएससी की तैयारी के लिए आपके अंदर लगन होनी चाहिए। साथ ही आपके अंदर संयम होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कोई चीज बहुत जल्दी नहीं मिल पाती है। कई बार मिल भी जाती है, लेकिन अगर नहीं मिलती है, तो आप लगे रहिए, सफलता जरूर कभी न कभी आपके कदम जरूर चूमेगी। ये बातें आईएएस बने आदर्श पांडेय ने कही।   
   
यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 28वीं रैंक लाने वाले आदर्श पांडेय आईएएस बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे। अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के सोनारी कनू गांव के रहने वाले आदर्श पांडेय ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि तैयारी के साथ धैर्य और संयम जरूरी है। आज के समय में यूपीएससी का स्टडी मैटेरियल डिजिटल माध्यम से मौजूद है। कहीं से भी रहकर तैयारी कर सकते हैं।
     
   
बता दें कि रविवार को आदर्श पांडेय के निज आवास सोनारी कनू गांव में बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां बड़ी संख्या में लोग आदर्श पांडेय को बधाई देने के लिए पहुंचे। आदर्श पांडेय की इस सफलता पर पूरे गांव के साथ जिले के लोगों को गर्व हो रहा है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को आदर्श पांडेय की सफलता से सकारात्मक ऊर्जा मिली है। बेटे की सफलता पर माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं। बधाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता लोग भी बधाई देने पहुंचे और इसे जिले का नाम रौशन करने वाला बताया।
  
यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 28वीं रैंक लाने वाले आदर्श पांडेय आईएएस बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे। अमेठी जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के सोनारी कनू गांव के रहने वाले आदर्श पांडेय ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि तैयारी के साथ धैर्य और संयम जरूरी है। आज के समय में यूपीएससी का स्टडी मैटेरियल डिजिटल माध्यम से मौजूद है। कहीं से भी रहकर तैयारी कर सकते हैं।
यूपीएससी की तैयारी के साथ धैर्य बहुत जरूरी- आदर्श पांडेय @NavbharatTimes pic.twitter.com/5g9XbClYgC
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) November 3, 2025
बता दें कि रविवार को आदर्श पांडेय के निज आवास सोनारी कनू गांव में बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां बड़ी संख्या में लोग आदर्श पांडेय को बधाई देने के लिए पहुंचे। आदर्श पांडेय की इस सफलता पर पूरे गांव के साथ जिले के लोगों को गर्व हो रहा है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को आदर्श पांडेय की सफलता से सकारात्मक ऊर्जा मिली है। बेटे की सफलता पर माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं। बधाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता लोग भी बधाई देने पहुंचे और इसे जिले का नाम रौशन करने वाला बताया।
You may also like

गंदी हरकतों से तंग ताई' ने ही उतारा था भतीजे साहिल को मौत के घाट..,

'वो बदतमीजों के… हमेशा बेहूदा',' पूर्व कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला, संस्कार पर उठाए सवाल..,

'भारत-बांग्लादेश एक हो जाएगा', तार' हटाएंगे BJP सांसद जगन्नाथ सरकार के 'देशविरोधी' बयान से पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल..,

येˈ 6 खाद्य पदार्थ शरीर से एसिड कर देते हैं बाहर, मिलते है और भी कई गजब के फ़ायदें﹒

'मैं अब भी गहरी तकलीफ़ में हूं', एयर इंडिया विमान हादसे में अकेले ज़िंदा बचे शख़्स की आपबीती




