कश्मीर की बर्फ से लदी वादियों में जहां स्वर्ग का एहसास है, वहीं हर दिन गहराता तनाव भी। घाटी की लोककथाएं, रोजमर्रा की जिंदगी और अचानक गायब हो रहे बच्चे। मानव कौल स्टारर सुपरनैचुरल ड्रामा-मिस्ट्री फिल्म 'बारामुला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कहना होगा कि सवा 2 मिनट से भी कम समय में यह फिल्म खूबसूरत घाटी और रहस्यमय की दुनिया में गोते लगाने पर मजबूर कर देती है। खास बात यह भी है कि यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे OTT पर रिलीज हो रही है, वो भी अगले ही हफ्ते।
'बारामुला' का ट्रेलर डर, प्यार और आस्था की भावनात्मक यात्रा की तरह है। यह अलौकिक रहस्य के बहाने मनोवैज्ञानिक रोमांच लाती है। मानव कौल इस फिल्म में डीएसपी रिदवान के किरदार में हैं, जो कश्मीर से अचानक गायब हो रहे बच्चों की गुमशुदगी की जांच कर रहे हैं। जबकि यह किरदार खुद भी अपने परिवार संग रिश्तों में सामंजस्य बिठाने से जूझ रहा है। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर 'आर्टिकल 370' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके आदित्य सुहास जम्भाले हैं।
'बारामुला' का ट्रेलर
'बारामुला' की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की वादियों के बीच एक मैजिक शो से होती है, जहां एक छोटे से बच्चे को मंच पर बुलाकर गायब करने का करतब दिखाया जाता है। हमें पता चलता है कि लोगों की आंखों के सामने से अचानक ऐसे ही कई बच्चे गायब हो गए हैं। कहानी एक छोटे बच्चे के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जांच के साथ आगे बढ़ती है। कयास लगने लगते हैं। शक ये भी गहराता है कि कहीं बच्चों को गायब कर उन्हें पत्थरबाज बनाने की तैयारी तो नहीं है।
बच्चों की लगातार हो रही गुमशुदगी की घटनाएं शहर को अंदर तक हिला देती हैं। मामले को सुलझाने का काम डीएसपी रिदवान सैय्यद को सौंपा गया है, जो एक कश्मीरी पुलिस अधिकारी हैं। उसका हाल ही इलाके में ट्रांसफर हुआ है। वह अपने परिवार के साथ एक जर्जर घर में जाता है, जहां उसे कुछ अलौकिक एहसास होता है। सच और रहस्य के बीच का फर्क मिटने लगता है। क्या वाकई इन बच्चों के गायब होने के पीछे अदृश्य शक्तियों का हाथ है? हम रिदवान सैय्यद के किरदार को अपने अतीत से त्रस्त भी पाते हैं। यह जांच-पड़ताल उसकी निजी जिंदगी पर भी असर डालता है। वह अब ना सिर्फ शहर के रहस्य से रूबरू होता है, बल्कि अपने दबे हुए डर का भी सामना करता है।
'बारामुला' OTT रिलीज डेट
'बारामुला' एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म है, जो अगले महीने 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 'बारामुला' के डायरेक्टर आदित्य सुहास जम्भाले कहते हैं, 'बारामुला, एक ऐसी कहानी है जो भावनाओं से भरपूर तो है ही, इसमें तनाव और अलौकिकता का भी मेल है। कश्मीर सिर्फ एक परिवेश नहीं है। यह एक सांस लेता हुआ चरित्र है, जो हर पल रहस्य को आकार देता है। हमें उम्मीद है कि दर्शक घाटी की नब्ज और इस सफर के केंद्र में मौजूद मानवता को महसूस करेंगे।'
'बारामुला' की कास्ट
फिल्म में मानव कौल जहां डीएसपी रिदवान के रोल में हैं, वहीं उनके साथ 'द कश्मीर फाइल्स' फेम भाषा सुंबली भी गुलनार की भूमिका में है। आदित्य सुहास जम्भाले इसके राइटर और डायरेक्टर हैं, जबकि 'जियो स्टूडियोज' के बैनर तले ज्योति देशपांडे और 'बी62 स्टूडियोज' के आदित्य धर और लोकेश धर ने इसे प्रोड्यूस किया है।
'बारामुला' का ट्रेलर डर, प्यार और आस्था की भावनात्मक यात्रा की तरह है। यह अलौकिक रहस्य के बहाने मनोवैज्ञानिक रोमांच लाती है। मानव कौल इस फिल्म में डीएसपी रिदवान के किरदार में हैं, जो कश्मीर से अचानक गायब हो रहे बच्चों की गुमशुदगी की जांच कर रहे हैं। जबकि यह किरदार खुद भी अपने परिवार संग रिश्तों में सामंजस्य बिठाने से जूझ रहा है। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर 'आर्टिकल 370' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके आदित्य सुहास जम्भाले हैं।
'बारामुला' का ट्रेलर
'बारामुला' की कहानी
ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की वादियों के बीच एक मैजिक शो से होती है, जहां एक छोटे से बच्चे को मंच पर बुलाकर गायब करने का करतब दिखाया जाता है। हमें पता चलता है कि लोगों की आंखों के सामने से अचानक ऐसे ही कई बच्चे गायब हो गए हैं। कहानी एक छोटे बच्चे के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जांच के साथ आगे बढ़ती है। कयास लगने लगते हैं। शक ये भी गहराता है कि कहीं बच्चों को गायब कर उन्हें पत्थरबाज बनाने की तैयारी तो नहीं है।
बच्चों की लगातार हो रही गुमशुदगी की घटनाएं शहर को अंदर तक हिला देती हैं। मामले को सुलझाने का काम डीएसपी रिदवान सैय्यद को सौंपा गया है, जो एक कश्मीरी पुलिस अधिकारी हैं। उसका हाल ही इलाके में ट्रांसफर हुआ है। वह अपने परिवार के साथ एक जर्जर घर में जाता है, जहां उसे कुछ अलौकिक एहसास होता है। सच और रहस्य के बीच का फर्क मिटने लगता है। क्या वाकई इन बच्चों के गायब होने के पीछे अदृश्य शक्तियों का हाथ है? हम रिदवान सैय्यद के किरदार को अपने अतीत से त्रस्त भी पाते हैं। यह जांच-पड़ताल उसकी निजी जिंदगी पर भी असर डालता है। वह अब ना सिर्फ शहर के रहस्य से रूबरू होता है, बल्कि अपने दबे हुए डर का भी सामना करता है।
'बारामुला' OTT रिलीज डेट
'बारामुला' एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म है, जो अगले महीने 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 'बारामुला' के डायरेक्टर आदित्य सुहास जम्भाले कहते हैं, 'बारामुला, एक ऐसी कहानी है जो भावनाओं से भरपूर तो है ही, इसमें तनाव और अलौकिकता का भी मेल है। कश्मीर सिर्फ एक परिवेश नहीं है। यह एक सांस लेता हुआ चरित्र है, जो हर पल रहस्य को आकार देता है। हमें उम्मीद है कि दर्शक घाटी की नब्ज और इस सफर के केंद्र में मौजूद मानवता को महसूस करेंगे।'
'बारामुला' की कास्ट
फिल्म में मानव कौल जहां डीएसपी रिदवान के रोल में हैं, वहीं उनके साथ 'द कश्मीर फाइल्स' फेम भाषा सुंबली भी गुलनार की भूमिका में है। आदित्य सुहास जम्भाले इसके राइटर और डायरेक्टर हैं, जबकि 'जियो स्टूडियोज' के बैनर तले ज्योति देशपांडे और 'बी62 स्टूडियोज' के आदित्य धर और लोकेश धर ने इसे प्रोड्यूस किया है।
You may also like

उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को

मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी

'मोंथा तूफान' का MP में गदर: कई जिलों में 'लुढ़का' पारा, जानिए क्या आपके शहर में भी है भारी बारिश का अलर्ट?

महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में किया 48 हजार का धोखा

मुरादाबाद में नाबालिग की हत्या: पुलिस जांच में जुटी




