इब्राहिम अली खान की फिल्म, जिसमें काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अहम भूमिका निभाई है। ये मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे आप जल्द ही घर बैठकर देख सकेंगे। मेकर्स ने बीते सोमवार को फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
'सरजमीन' के प्रोड्यूसर्स ने एक नए टीजर के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया। ये देशभक्ति से भरपूर थ्रिलर फिल्म देशभक्ति, बलिदान और संघर्ष पर आधारित है। खासकर कश्मीर में आतंकवाद से लड़ाई। अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' में एक लवर ब्वॉय का किरदार निभाने के बाद इब्राहिम अब 'सरजमीन' में आतंकवादी के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर दस्तक दे रही है।
'सरजमीन' का नया टीजर
'सरजमीन' का प्रीमियर 25 जुलाई 2025 से JioHotstar पर होगा। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म का निर्माण करने वाले करण जौहर ने इसका पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सरजमीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं। #सरजमीं, 25 जुलाई को रिलीज हो रही है, सिर्फ @jiohotstar पर!'
करण जौहर ने 'सरजमीन' को लेकर क्या कहा?
प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, 'सरजमीन कर्तव्य, परिवार और हमें परिभाषित करने वाले विकल्पों के बारे में एक गहरी इमोशनल कहानी है। ये सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है। ये एक निजी और सशक्त यात्रा है, जो हमारे समय को बयां करती है। ईमानदारी और सच्चे दिल से, यह इस बात की पड़ताल करती है कि जब आपके आस-पास की हर चीज परीक्षा में हो, तब अपने मूल्यों पर अडिग रहना क्या मायने रखता है। हमें इस कहानी को देश भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर जियोहॉटस्टार के साथ सहयोग करते हुए खुशी हो रही है। यह एक ऐसी साझेदारी है, जो सार्थक कहानी कहने का समर्थन और जश्न मनाती रहती है।'
'सरजमीन' की क्या है कहानी?
अशांत कश्मीर और विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) नाम का सैन्य अधिकारी, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उसकी पत्नी (काजोल) और एक युवक (इब्राहिम अली खान) भी इस संघर्ष में शामिल हैं। ये फिल्म कश्मीर की राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में हैं, जो जिम्मेदारी, संघर्ष और मानवीय पहलुओं को दिखाता है। इस फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है।
'सरजमीन' के प्रोड्यूसर्स ने एक नए टीजर के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया। ये देशभक्ति से भरपूर थ्रिलर फिल्म देशभक्ति, बलिदान और संघर्ष पर आधारित है। खासकर कश्मीर में आतंकवाद से लड़ाई। अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' में एक लवर ब्वॉय का किरदार निभाने के बाद इब्राहिम अब 'सरजमीन' में आतंकवादी के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर दस्तक दे रही है।
'सरजमीन' का नया टीजर
'सरजमीन' का प्रीमियर 25 जुलाई 2025 से JioHotstar पर होगा। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म का निर्माण करने वाले करण जौहर ने इसका पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सरजमीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं। #सरजमीं, 25 जुलाई को रिलीज हो रही है, सिर्फ @jiohotstar पर!'
करण जौहर ने 'सरजमीन' को लेकर क्या कहा?
प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, 'सरजमीन कर्तव्य, परिवार और हमें परिभाषित करने वाले विकल्पों के बारे में एक गहरी इमोशनल कहानी है। ये सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है। ये एक निजी और सशक्त यात्रा है, जो हमारे समय को बयां करती है। ईमानदारी और सच्चे दिल से, यह इस बात की पड़ताल करती है कि जब आपके आस-पास की हर चीज परीक्षा में हो, तब अपने मूल्यों पर अडिग रहना क्या मायने रखता है। हमें इस कहानी को देश भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर जियोहॉटस्टार के साथ सहयोग करते हुए खुशी हो रही है। यह एक ऐसी साझेदारी है, जो सार्थक कहानी कहने का समर्थन और जश्न मनाती रहती है।'
'सरजमीन' की क्या है कहानी?
अशांत कश्मीर और विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) नाम का सैन्य अधिकारी, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उसकी पत्नी (काजोल) और एक युवक (इब्राहिम अली खान) भी इस संघर्ष में शामिल हैं। ये फिल्म कश्मीर की राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में हैं, जो जिम्मेदारी, संघर्ष और मानवीय पहलुओं को दिखाता है। इस फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है।
You may also like
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले करले ये काम
Budh Ast 2025: बुध कर्क राशि में हो रहे अस्त, मिथुन सहित 5 राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए प्रभाव और उपाय
बिहार के इस शहर में 10 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट, जानें इलेक्ट्रिक वाहनों को कितने देने होंगे रुपये
सैयारा फिल्म के 5 बेहतरीन किरदार जो दर्शकों का दिल जीत गए
शोएब मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर निकला बेवफा, बीवी को दे रहा धोखा, लीक हो चुकीं प्राइवेट PHOTOS