नई दिल्लीः साउथ डिस्ट्रिक्ट के आंबेडकर नगर थाना पुलिस ने पोर्टर के जरिए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 37.79kg गांजा बरामद किया गया है। बरामद माल की कीमत करीब 13.22 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपियों के पास से बाइक और कार जब्तआरोपियों की पहचान दादरी निवासी प्रमोद कुमार (42), शाहपुर नोएडा निवासी संजय चतुर्वेदी (32) और मेरठ निवासी अनित सोम (27) के रूप में हुई है। इनमें प्रमोद पोर्टर का काम करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और कार भी जब्त की है।
37.79kg गांजा भी बरामदडीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 27 सितंबर को आंबेडकर नगर पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में डिलीवरी ऐप के जरिए पोर्टर के माध्यम से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से मदनगीर गांव में बाइक पर गांजे की सप्लाई करने पहुंचे प्रमोद कुमार को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 1.761kg गांजा मिला। प्रमोद की निशानदेही पर नोएडा में उसके साथी संजय चतुर्वेदी को 676 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया।
आरोपियों के पास से बाइक और कार जब्तआरोपियों की पहचान दादरी निवासी प्रमोद कुमार (42), शाहपुर नोएडा निवासी संजय चतुर्वेदी (32) और मेरठ निवासी अनित सोम (27) के रूप में हुई है। इनमें प्रमोद पोर्टर का काम करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और कार भी जब्त की है।
37.79kg गांजा भी बरामदडीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 27 सितंबर को आंबेडकर नगर पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में डिलीवरी ऐप के जरिए पोर्टर के माध्यम से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से मदनगीर गांव में बाइक पर गांजे की सप्लाई करने पहुंचे प्रमोद कुमार को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 1.761kg गांजा मिला। प्रमोद की निशानदेही पर नोएडा में उसके साथी संजय चतुर्वेदी को 676 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया।
You may also like
Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी ने सम्राट चौधरी के 'राज' का ब्यौरा राज्यपाल को सौंपा, कार्रवाई की मांग
Bigg Boss 19 LIVE: नीलम ने अमल को किया प्रपोज, फरहाना ने दी बली तो नॉमिनेट हुए 8 घरवाले, नेहल-तान्या में झगड़ा
हाईकोर्ट ने पत्नी की हत्या में 43 साल बाद ठहराया दोषी, सत्र न्यायालय ने किया था बरी
राजस्थान में निजी बस और कार की टक्कर से मची चीख पुकार! दंपत्ति समेत पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत, 25 लोग घायल
देश के लिए जान भी दे दूंगा... घर लौटते ही शेर की तरह दहाड़े तिलक वर्मा, पाकिस्तान को तहस-नहस कर देगा ये बयान