EPFO मैनेज करता है PF
कर्माचारी की तनख्व्वा में से कटने वाले पैसे पीएफ अकाउंट में जाते हैं। इस अकाउंट और सुविधा को EPFO मैनज करता है। वैसे तो PF बैलेंस को EPFO (DigiLocker Employees' Provident Fund Organisation) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। हालांकि, वेबसाइट कई बार डाउन होती है।
कई तरह से चेक कर सकते हैं PF बैलेंस

PF अकाउंट का बैलेंस जांचने के कई तरीक हैं। आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं कि अभी तक कितना PF जमा हो गया है। इसके अलावा, आप फोन नंबर या SMS के जरिए भी पासबुक देख सकते हैं।
इतना ही नहीं, UMANG ऐप पर भी PF अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं। साथ ही, Digilocker ऐप में भी आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में अभी तक कितने रुपये जाम हो गए हैं।
Digilocker पर मिलती हैं ये सुविधाएं

हाल ही में ईपीएफओ ने घोषणा की है कि सदस्य अब एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर डिजिलॉकर ऐप के जरिए सीधे अपने पीएफ से जुड़े दस्तावेज देख सकते हैं और अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इस अपडेट के जरिए यूजर्स यूएएन कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) और स्कीम सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण ईपीएफओ दस्तावेजों को डिजिलॉकर के जरिए देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
फॉलो करें ये स्टेप्स

- डिजिलॉकर से अपना पीएफ बैलेंस देखने के लिए आपको सबसे पहले फोन में Digilocker डाउनलोड करना होगा।
- फिर लॉग इन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं।
- अब आधार कार्ड के जरिए EPFO का लिंक करें और स्क्रीन पर आ रहे स्टेप को फॉलो करते अपने EPFO अकाउंट को सिंक कर लें।
- इसके बाद आप ऐप के EPFO सेक्शन में जाकर अपने पासबुक, यूएएन कार्ड और पीपीओ तक तक पहुंचे जाएंगे।
- अब आप अपने नए पीएफ बैलेंस और लेनदेन की डिटेल ऐप में देख सकते हैं।
बिना इंटरनेट ऐसे देखें बैलेंस
अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो आप PF बैलेंस देखने के लिए फोन या एसएमएस भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9966044425 को फोन में सेव करना होगा। इस नबंर पर अपने फोन से मिस कॉल दें।
इसके बाद आपको एक SMS आएगा। इस SMS में आपको आपके PF बैलेंस की डिटेल मिल जाएगी। ध्यान रखें कि इस नंबर पर कॉल करने के बाद फोन आपको नहीं काटना है, वह अपने आप कट जाएगा। इस तरह आप पीएफ की जांच कर पाएंगे।
जानकारी

बता दें कि अगर आपको UAN नहीं पता है तो आप UMANG के जरिए पता कर सकते हैं। साथ ही, UAN को एक्टिव भी कर सकते हैं। इस पर PF निकालने की सुविधा भी मिलती है।
You may also like
अनंत चतुर्दशी पर सोने की कीमत ने उड़ाए होश! 24K ने पार किया 1 लाख का आंकड़ा
सिरसा: विधायक की गाड़ी को पंजाब रोडवेज बस ने मारी टक्कर
अन्तरराज्यीय राजन गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार
उज्जैन : जिले की सबसे बड़ी नपा नागदा में मटमैला पानी पीने को मजबूर जनता
अनूपपुर: रात्रि गश्त के दौरान चालक आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत, श्रद्धांजलि दे रवाना किया गृह नगर