अगली ख़बर
Newszop

दिवाली-छठ पर नहीं होगी टिकट की मारामारी, रेकॉर्ड 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

Send Push
नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा जैसे फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे इस बार रेकॉर्ड 12 हजार से अधिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पिछले साल 7724 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। लेकिन इस बार 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ताकि लोगों को ट्रेनों में टिकटों के लिए बहुत अधिक मारा-मारी ना करनी पड़े।



हालांकि, बिहार समेत कुछ रूटों पर अभी से ही टिकट आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। जवाब में रेलवे के एक अधिकारी ने यह भी कहा है कि असल में अधिकतर लोग रेगुलर ट्रेनों में ही टिकट बुक कराने को तरजीह देते हैं। अगर लोग समय रहते स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराने पर भी शिफ्ट हों तो उन्हें कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद सबसे अधिक होंगी।





200 ट्रेन रिजर्वरेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस बार फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर के बीच चलेंगी। कम से कम 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। अलग से 200 ट्रेनों को रिजर्व में रखा जाएगा। जिन्हें डिमांड बढ़ने वाले रूटों पर उसी वक्त चला दिया जाएगा। यह 200 ट्रेन बिना रिजर्वेशन वाला सामान्य यात्री ट्रेन होंगी। फेस्टिव सीजन में बढ़ते यात्रियों के लोड को कंट्रोल करने के लिए रेलवे की तैयारी एडवांस में चल रही हैं।



अधिकारियों का कहना है कि नई दिल्ली, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और पटना रेलवे स्टेशन समेत देश में उन रेलवे स्टेशनों पर स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जहां-जहां त्योहारों के वक्त अधिक भीड़ रहेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इसे अजमेरी गेट साइड में बनाया जा रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें