Top News
Next Story
Newszop

Bihar: बांका में एक करोड़ से अधिक की विदेशी शराब जब्त, झारखंड से तस्करी का अंदेशा

Send Push
बांकाः बिहार के बांका जिले में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से ज़्यादा की विदेशी शराब ज़ब्त की है। यह कार्रवाई डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई। झारखंड से सटे बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर चेकपोस्ट पर एक कंटेनर से यह शराब बरामद हुई है। झारखंड से बिहार लाई जा रही थी शराबउत्पाद अधीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप झारखंड से बिहार लाई जा रही है। इसके बाद विभाग की टीमों ने चेकपोस्ट पर निगरानी शुरू कर दी। एक कंटेनर को रोका गया तो चालक बैरियर तोड़कर भागने लगा। टीम ने पीछा कर कंटेनर को पकड़ तो लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। 19 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें बरामदकंटेनर की तलाशी लेने पर उत्पाद विभाग के भी होश उड़ गए। उसमें एक हज़ार से ज्यादा कार्टून में 19 हज़ार से अधिक शराब की बोतलें भरी हुई थीं। इनकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। चालक और कंटेनर मालिक मौके से फरारउत्पाद विभाग के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल फरार चालक और कंटेनर मालिक की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई होनी थी। दिवाली-छठ के पहले बड़ी खेप पकड़ में आईइस कार्रवाई से साफ़ है कि दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के मद्देनज़र शराब की तस्करी का बड़ा रैकेट सक्रिय है। उत्पाद विभाग ऐसे तत्वों पर पैनी नज़र रखे हुए है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Loving Newspoint? Download the app now