वायरल वीडियो में भी एक ऐसा ही ताबड़तोड़ देसी आविष्कार देखने को मिलता है, जिसमें सरिया से बनी एक मशीन की मदद से व्यक्ति एक बार में 5 ईंट उठा लेता है। उसका यह हैक देखकर लोग भी शॉक्ड रह जाते हैं और कमेंट सेक्शन में उसकी तारीफ में टेक्नोलॉजिया-टेक्नोलॉजिया लिखने लगते हैं।
ईंट उठाने का जुगाड़…
वायरल वीडियो में मजबूत सरिया से बनी एक पौनी देखी जा सकती है। इसे एक तरह का ‘पकड़’ भी कह सकता है, जो घरों में यूज होता है। बस इसे बनाया बड़ा-ही दिमाग लगाकर गया है। ऐसे में यूजर्स भी इस पर रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं। क्लिप में शख्स 5 ईंटो के ऊपर इस मशीन को रखता और उन्हें दोनों तरफ से दबाकर एक साथ उठा लेता हैं।
इस तरह वह एक हाथ से एक बार में 5 ईंट उठा लेता है, जो आमतौर पर एक हाथ से बिना सपोर्ट के उठा पाना मुश्किल होता है। यह जुगाड़ लोगों को अलग और अनोखा लगता है। जिसके चलते 15 सेकंड की यह फुटेज वायरल हो जाती है और महज 2 दिन के अंदर ही आधा करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोरती है।
आधा करोड़ व्यूज…
Instagram पर इस Reel को @aapkaculture नाम के यूजर ने 2 दिनों पहले पोस्ट किया था। जिसे अब तक 52 लाख के ऊपर व्यूज और 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं पोस्ट पर साढ़े 500 से अधिक कमेंट्स भी आए है।
अमेरिका क्या कहता था?

यूजर्स इस आविष्कार भरे जुगाड़ को देखकर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- टेक्निक्ल नहीं, टेक्नोलॉजिया। दूसरे यूजर ने कहा कि यह सच में एक अच्छा इन्वेंशन (आविष्कार) है। तीसरे यूजर ने लिखा कि अमेरिका क्या कहता था? चौथे यूजर ने कहा कि दरअसल, दुनिया भर में ईंट बनाने के उद्योग में इसका इस्तेमाल होता है। अगर किसी ने इसे बिना किसी संदर्भ के बनाया है, तो वो सच में जीनियस है!
You may also like
उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अप्रासंगिक : सुधाकर सिंह
Ultra Luxury Apartment: कौन हैं कमल खेतान जिनकी कंपनी बनाएगी 500-500 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट, जानें कितनी है नेटवर्थ
BAN vs WI: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के शेड्यूल का किया ऐलान
मोहसिन नकवी की जाएगी कुर्सी? PCB चीफ की पाकिस्तान में ही 'थू-थू', मुनीर की तरह बर्बाद करने...
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मैचों की संख्या घटाई गई