Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 14 अगस्त: अमेरिका का भारत पर निशाना, ICiCi बैंक का यू-टर्न, स्ट्रीट डॉग्स पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...पढ़ें अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...

कैसे हैं आप?

सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।

> स्ट्रीट डॉग के मामले पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

> एसआईआर को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी

> आजादी की पूर्व संध्या पर आज कांग्रेस देशभर में कैंडल मार्च निकालेगी




image

अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. ICiCi बैंक का यू-टर्न, रखनी होगी सिर्फ इतनी रकमआईसीआईसीआई बैंक ने बचत खाते के नियमों में बदलाव किया है। इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी। अब मेट्रो और शहरी इलाकों में नए खाते खोलने पर न्यूनतम बैलेंस 15,000 रुपये रखना होगा, जो पहले 50,000 रुपये क‍िया गया था। यह नियम 1 अगस्त, 2025 से लागू है। बैंक ने ग्राहकों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद यह फैसला लिया है। खबर विस्तार से

2. अमेरिका का मानवाधिकारों को लेकर भारत पर निशानाअमेरिका ने मानवाधिकारों पर रिपोर्ट जारी कर भारत पर जमकर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट में भारत पर मानवाधिकार हननों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है। यह रिपोर्ट तब जारी की गई है, जब भारत और अमेरिका के संबंध तनावपूर्ण हैं। खबर विस्तार से

image

3. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हुई सगाईक्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर से एक अच्छी खबर सामने आई है। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंदोक से सगाई कर ली है। सानिया, मुंबई के बड़े कारोबारी रवि घई की पोती हैं। यह सगाई एक निजी कार्यक्रम में हुई। इसमें दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। खबर विस्तार से

4. ट्रंप को उल्टा पड़ा टैरिफ का दांव! चीन से सुधर रहे संबंधडोनाल्ड ट्रंप ने 'टैरिफ बम' फोड़कर भारत को झुकाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने झुकने की जगह पलटवार करते हुए चीन से संबंध मजबूत करने शुरू कर दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार ये बात दोहराते रहे कि भारत पर टैरिफ की बड़ी वजह उसका रूस से क्रूड ऑयल खरीदना है। खबर विस्तार से

image

5. जमा करते ही क्‍लियर हो जाएगा चेक... होने जा रहा बड़ा बदलावभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) चेक जमा करने के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 4 अक्टूबर से नई व्यवस्था लागू होगी, जिससे चेक कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएंगे और खाते में पैसा जल्दी आ जाएगा। चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) में बदलाव से चेक क्लियरिंग प्रक्रिया तेज और सुरक्षित होगी। खबर विस्तार से image

अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. बिहार में गठबंधन के बावजूद कांग्रेस ने अपनाया नया रास्ता 2. राहुल गांधी की जान को खतरा वाले दावे पर बड़ा ट्विस्ट 3. अमेरिकी 'टैरिफ बम' का भारत ने निकाल लिया तोड़ 4. सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स में हर रोज एक बंगाली फिल्म 5. ट्रंप की ये गलती अमेरिका को पड़ेगी बहुत महंगी

image

अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. अनिरुद्धाचार्य ने कहा- चोर को चोर कह दिया तो लगी मिर्ची 2. चीन को खुश करने के लिए मुसलमानों पर कर रहे अत्याचार 3. राजस्थान में फिर धर्म परिवर्तन का खुलासा, 14 लोग हिरासत में 4. बाढ़ की चपेट में बिहार के 10 जिले, 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित 5. कर्नल सोफ‍िया और कमांडर व्योमिका के KBC में जाने पर विपक्ष नाराज image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...

Loving Newspoint? Download the app now