अगली ख़बर
Newszop

मुंबई: पब में जिस दोस्त के साथ की पार्टी, बोनट पर चढ़ने पर उसी ने चला दी कार, नीचे गिरने से घायल हुई युवती

Send Push
मुंबई: बोरीवली इलाके में मणिपुर निवासी 28 साल की एक युवती चलती कार के बोनट से गिरकर घायल हो गई। बोरीवली पुलिस के मुताबिक, मणिपुरी युवती एक स्पा सेंटर में काम करती थी। वह एक स्थानीय पब में पार्टी करने के बाद दो युवकों के साथ गुरुवार देर रात विनीत नाम के युवक की कार से घर लौट रही थी। रास्ते में सुमेर नगर सर्कल पर विनीत ने दोनों दोस्तों को उतार दिया और महिला के साथ गोराई के ओर निकल पड़ा। आरोप है कि दोनों ने शराब पी रखी थी और दोनों में मोबाइल पर आए कॉल को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था।


मोबाइल को लेकर विवाद

विनीत ने युवती का मोबाइल अपने पास रख लिया था। इस दौरान किसी पहचान वाले का कॉल युवती के मोबाइल पर आया। युवती ने जब मोबाइल देने और कॉलर से बात करने की कोशिश की तो विनीत उसको मोबाइल देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और यह विवाद बढ़ने पर विनीत ने युवती को बीच रास्ते में कार से डॉन बास्को सर्कल पर उतार दिया। इसके बाद, गुस्से में भरी युवती कार के आगे खड़ी होकर हंगामा करने लगी। अचानक वह कार के बोनट पर चढ़ गई। विनीत ने उसको उतरने के लिए कहा, लेकिन जब वह बोनट से नहीं उतरी। विनीत ने भी कार रोकने की बजाए कार चलाना जारी रखा।


कुछ देर बोनट से चिपकी रही युवती

एफआईआर के अनुसार, कुछ दूरी तक युवती कार के बोनट से चिपकी रही, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर वह बोनट से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शुक्रवार सुबह जब राहगीरों ने जब युवती को घायल अवस्था में सड़क पर देखा तो इलाके में रहने वाले पूर्व नगरसेवक शिवा शेट्टी को इसकी सूचना दी। नगरसेवक शेट्टी ने तत्काल बोरीवली पुलिस और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और कुछ स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया। जोन 11 के डीसीपी संदीप जाधव ने बताया कि फिलहाल युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है। उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में बोरीवली पुलिस ने आरोपी युवक विनीत सिंधिया के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 26 अक्टूबर तक बोरीवली कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आरोपी के दोनों दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ करने वाली है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें