दरअसल, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो धड़ल्ले से पोस्ट किया जा रहा है, जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति मेट्रो कोच के जॉइंट पर बैठा नजर आ रहा है। उसे देखकर लोगों का दावा है कि वह पेशाब कर रहा था। हालांकि, यह वीडियो कई साल पहले भी चर्चा में रहा है, जिसे अब फिर से दिल्ली मेट्रो में पेशाब करने के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
इतना पानी पीते क्यों है यह लोग...
लो जी आज एक और डिप्रेशन के शिकार आदमी के दर्शन हो गए दिल्ली मेट्रो में।
— Shoaib Khan (@adv_soyyab) September 21, 2025
ताऊ ने गंगा बहा दी, पहले ही पुल तीरे पड़े है इतना पानी पीते क्यों है यह लोग जो मेट्रो में ही करना पड़ जाए। pic.twitter.com/DxdSHEhPZK
पहला वीडियो @adv_soyyab ने पोस्ट किया और लिखा - लो जी आज एक और डिप्रेशन के शिकार आदमी के दर्शन हो गए दिल्ली मेट्रो में। ताऊ ने गंगा बहा दी, पहले ही पुल तीरे पड़े है इतना पानी पीते क्यों है यह लोग जो मेट्रो में ही करना पड़ जाए।
भारतीय आपको कभी निराश नहीं करते!
वहीं @tanmoyofc ने भी इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा - भारतीय आपको कभी निराश नहीं करते। ताऊ ने दिल्ली मेट्रो में पेशाब किया। बड़े पैमाने पर इस मानसिकता के लोग विदेश में जा रहे हैं और वहां गंदगी फैला रहे हैं। हालांकि, जब वीडियो वायरल हुआ तो बहुत से यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर लिखा कि यह पुराना वीडियो है।Indians Will Never Disappoint You
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) September 22, 2025
'Tau' is Urinating in the Delhi Metro.
A Large Part of this Mentality is now going Abroad and Spreading Filth in those Countries.#DelhiMetro #नवरात्रि #Navratri2025 #GSTReforms pic.twitter.com/vw0iLNv8jZ
2017 और 2022 में भी हो चुका है वायरल
इस वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति दो डिब्बों के बीच वाले जॉइंट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो पोस्ट करने वालों का दावा है कि यह घटना दिल्ली मेट्रो की है और वह शख्स ट्रेन में पेशाब कर रहा है, जिसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं हुई है। जी हां, साल 2017 में भी इस वीडियो को लखनऊ मेट्रो से जोड़कर वायरल किया गया था। ऐसे में इस वीडियो को हाल की घटना बताने का दावा पूरी तरह से सही नहीं है। उस वक्त जब कुछ दिनों पहले ही लखनऊ मेट्रो की शुरुआत हुई थी। वहीं, वर्षों बाद फिर से ये वीडियो 2022 में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ।
You may also like
GST कट के बाद Alto K10 नहीं, अब ये बनी सबसे सस्ती कार! मिलेगी 32 किमी की माइलेज
प्रेमिका की शादी में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड, हैरान रह गया हर कोई
रूस ने ईरान के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए, तेहरान के पास आठ परमाणु संयंत्र बनाए जाएंगे
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
Gujarat Arson: गुजरात के गांधीनगर जिले में हिंसा, देहगाम के गरबा स्थल पर पथराव के बाद दो समुदाय भिड़े, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की