इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गुस्से में ऑटो ड्राइवर से कह रहा है, 'अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में बात करो,' जबकि उसके साथ खड़े दोस्त उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदी भाषा को लेकर छिड़ी जंग

इस वीडियो ने कर्नाटक की राजधानी में भाषा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। ऑटो ड्राइवर ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'तुम बेंगलुरु आए हो, कन्नड़ में बात करो। मैं हिंदी नहीं बोलूंगा।' दोनों के बीच काफी गर्म बहस हुई।
देखें वायरल वीडियोइस वीडियो को @Vinayreddy71 नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिस पर खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये लड़ाई अब सिर्फ दो लोगों तक नहीं रही, बल्कि इसके बाद सोशल मीडिया पर कन्नड़ भाषी लोगों में जबरदस्त गुस्सा फूट पड़ा।
ಹಿಂದಿ ನಮ್ಮ ರಾಷ್ಟ್ರ ಭಾಷೆ ಅಲ್ಲ. pic.twitter.com/sKBlGmbdX0
— ವಿನಯ್. ಎಸ್. ರೆಡ್ಡಿ (@Vinayreddy71) April 18, 2025
बहस से भड़के कन्नड़ भाषी लोग
लोगों ने इस मुद्दे को लेकर काफी तीखे रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, 'बेंगलुरु में ज्यादातर लोग हिंदी समझते हैं। फिर भी अगर आप कन्नड़ नहीं बोलना चाहते और उल्टा बहस करते हो तो ये ठीक नहीं है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप में से ज्यादातर नोर्थ इंडियन कभी भी लोकल लैंग्वेज सीखने की कोशिश नहीं करते। चाहे वो कन्नड़ हो, मराठी हो या तमिल। आप जहां रहते हैं, वहां की भाषा की इज्जत करो।'
एक और यूजर ने लिखा, ‘अहंकार और जबरदस्ती हिंदी के साथ आती है। कोई दूसरी भाषा बोलने वाला कभी किसी पर अपनी भाषा थोपने की कोशिश नहीं करता। भाषा सीखना मेल-जोल बढ़ाने के लिए होना चाहिए, दबदबा जमाने के लिए नहीं।’
You may also like
UP Board Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' ∘∘
कांग्रेस ने खोई राजनीतिक जमीन, रॉबर्ट वाड्रा मामले में कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत : अरविंद शर्मा