संदीप सैनी, हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में 2 भाइयों ने अपने 6 बेटा-बेटियों की एक साथ शादी की। गावड़ गांव के रहने वाले किसान राजेश पूनिया और अमर सिंह पूनिया के दोनों बेटों की शादी 18 अप्रैल और चारों बेटियों की शादी 19 अप्रैल को हुई। ये शादियां अलग-अलग 4 परिवारों में हुई। एक युवक गुरुग्राम की कंपनी में लगा हुआ है, जबकि एक युवती प्राइवेट टीचर है। परिवार के लोगों से जब बच्चों की एक साथ शादी करने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि आज के दौर में महंगाई बहुत बढ़ गई है। एक शादी करने में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। दूसरा टाइम की भी बर्बादी होती है। उन्होंने पैसे और टाइम की कीमत को देखते हुए सभी बच्चों की एक साथ शादी करने का फैसला किया। इसमें पैसे भी बच गए और टाइम का भी सदुपयोग हुआ। इसलिए लिया ये फैसलाराजेश और अमर सिंह के चचेरे इनके भतीजे रवि पुनिया ने बताया कि वे गावड़ गांव की ढाणियों (खेतों में बने घर) में रहते हैं। ताऊ जी राजेश और अमर दोनों खेती करते हैं। इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादियां करने से खर्च बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में हमारे परिवार ने मिलकर फैसला लिया कि 6 बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। राजेश पूनिया के 3 बच्चे हैं। संदीप ने 12वीं के बाद ITI का कोर्स किया हुआ है। वह गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में लगा हुआ है। उसकी शादी रेनू के साथ हुई है। राजेश की बेटी कविता ने बीए की हुई है। वह कहीं नौकरी नहीं करती। उसकी शादी नवीन के साथ हुई है। तीसरी बेटी प्रियंका ने भी बीए की हुई है। उसकी शादी मनजीत के साथ हुई है। सभी भाई बहन पढ़े लिखेवहीं अमर सिंह के बेटे संजय ने बीए की हुई है। फिलहाल वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। संजय की शादी मीना के साथ हुई है। बेटी मोनिका ने बीए, बीएड की हुई है। उसका CTET भी क्लियर है। वह बडवा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। उसकी शादी जयप्रकाश के साथ हुई है। अमर की तीसरी बेटी प्रीति भी बीए तक पढ़ी है। उसकी शादी सुनिल के साथ हुई है। एक-एक कर रिश्ते तय किए राजेश और अमर सिंह के चचेरे इनके भतीजे रवि पुनिया ने बताया कि वे गावड़ गांव की ढाणियों (खेतों में बने घर) में रहते हैं। ताऊ जी राजेश और अमर दोनों खेती करते हैं। इस महंगाई के दौर में एक ही घर में बार-बार शादियां करने से खर्च बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में हमारे परिवार ने मिलकर फैसला लिया कि 6 बच्चों की शादी एक साथ करेंगे। उन्होंने सभी बच्चों के एक-एक कर रिश्ते तय किए। इनमें संजय और संदीप व मोनिका और प्रीति की एक ही परिवार में शादी हुई। कविता और प्रियंका की अलग-अलग घरों में शादी हुई है।
You may also like
दिल्ली में भीषण गर्मी और बिजली कटौती पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशाना
अनिश्चितता खत्म! यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की तारीख आई सामने, जानें कब आएगा परिणाम
Suzuki Access 125: Powerful Engine, Great Mileage & EMI Under ₹3,000 – All You Need to Know
पृथ्वी के केंद्र में कितना लोहा है? धरती के बारे में 10 दिलचस्प बातें
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी बनाम ट्रंप प्रशासन: फंडिंग रोकने की धमकी पर कानूनी लड़ाई