निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन, जिन्होंने 2002 में आई फिल्म 'हां मैंने भी प्यार किया' में करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन दोनों के साथ काम किया है, उन्होंने इस हाई-प्रोफाइल सगाई और अचानक ब्रेकअप पर अपनी राय रखी है। फिल्ममेकर ने करिश्मा के जीवन को अशांत बताया, लेकिन पर्सनल और प्रोफेशनल चैलेंज का सामना करने के लिए कपूर सिस्टर्स और उनकी मां बबीता की हिम्मत की भी तारीफ की।
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में, सुनील दर्शन ने करिश्मा कपूर के सफर को इमोशनली बेहद गहरा बताया। उन्होंने कहा, 'कपूर बहनों के जीवन में नियति ने काफी उथल-पुथल मचाई है। वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी मां मिली जिसने हमेशा उनकी रक्षा करने की कोशिश की, भले ही इस प्रक्रिया में उनसे गलतियां ही क्यों न हुई हों। बबीता जी भगवान नहीं हैं। वह एक इंसान हैं और गलतियां कर सकती हैं।'
करिश्मा और अभिषेक की टूटी शादीकरिश्मा और अभिषेक के बीच केमिस्ट्री की कमी के दावों के बारे में पूछे जाने पर, दर्शन ने इस बात से कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा, 'केमिस्ट्री तो थी, आपको 'हां मैंने भी प्यार किया' देखनी होगी। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके असल जिंदगी के रिश्ते को दिखाती है।'
क्यों हुआ करिश्मा-अभिषेक का ब्रेकअप!उन्होंने कहा कि ब्रेकअप आपसी जुड़ाव की कमी की वजह से नहीं, बल्कि बाहरी दबावों की वजह से हुआ था। उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी उनके अंदरूनी हिस्से से बाहर की बातें समस्याएं पैदा करती हैं और पूरी चीज को बिगाड़ देती हैं। मुझे लगा कि उस समय तक सब कुछ ठीक था। मुझे अब भी लगता है कि करिश्मा और करीना, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।'
अभिषेक से ब्रेकअप के बाद शादी का फैसलादर्शन ने करिश्मा के अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप और संजय कपूर से उनकी शादी, दोनों को अचानक लिया गया फैसला बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि यह एक अचानक लिया गया फैसला था... कुछ तो सितारों से जुड़ा था - फिल्मी स्टार्स से नहीं - सितारों से।' उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह शादी उनकी टूटी हुई सगाई के परिणाम के बाद हुई हो। वो बोले- पता ही नहीं था कि यह क्या था... उन्हें पहले कभी संजय के साथ एक कपल के रूप में नहीं देखा गया था। कुछ चीजें तो किस्मत में होती हैं।
करिश्मा बन गई थीं ट्रॉफी वाइफजब दर्शन से पूछा गया कि क्या करिश्मा संजय के परिवार के लिए 'ट्रॉफी वाइफ' बन गई हैं, तो उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यहीं से समस्या शुरू हुई। मैंने यही सुना है। उसे एक ऐसी दुनिया में डाल दिया गया था जो उसकी अपनी नहीं थी। दिल्ली का अपना कल्चर है और वह उसमें ढल नहीं पा रही थी।'
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में, सुनील दर्शन ने करिश्मा कपूर के सफर को इमोशनली बेहद गहरा बताया। उन्होंने कहा, 'कपूर बहनों के जीवन में नियति ने काफी उथल-पुथल मचाई है। वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी मां मिली जिसने हमेशा उनकी रक्षा करने की कोशिश की, भले ही इस प्रक्रिया में उनसे गलतियां ही क्यों न हुई हों। बबीता जी भगवान नहीं हैं। वह एक इंसान हैं और गलतियां कर सकती हैं।'
करिश्मा और अभिषेक की टूटी शादीकरिश्मा और अभिषेक के बीच केमिस्ट्री की कमी के दावों के बारे में पूछे जाने पर, दर्शन ने इस बात से कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा, 'केमिस्ट्री तो थी, आपको 'हां मैंने भी प्यार किया' देखनी होगी। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके असल जिंदगी के रिश्ते को दिखाती है।'
क्यों हुआ करिश्मा-अभिषेक का ब्रेकअप!उन्होंने कहा कि ब्रेकअप आपसी जुड़ाव की कमी की वजह से नहीं, बल्कि बाहरी दबावों की वजह से हुआ था। उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी उनके अंदरूनी हिस्से से बाहर की बातें समस्याएं पैदा करती हैं और पूरी चीज को बिगाड़ देती हैं। मुझे लगा कि उस समय तक सब कुछ ठीक था। मुझे अब भी लगता है कि करिश्मा और करीना, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।'
अभिषेक से ब्रेकअप के बाद शादी का फैसलादर्शन ने करिश्मा के अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप और संजय कपूर से उनकी शादी, दोनों को अचानक लिया गया फैसला बताया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि यह एक अचानक लिया गया फैसला था... कुछ तो सितारों से जुड़ा था - फिल्मी स्टार्स से नहीं - सितारों से।' उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह शादी उनकी टूटी हुई सगाई के परिणाम के बाद हुई हो। वो बोले- पता ही नहीं था कि यह क्या था... उन्हें पहले कभी संजय के साथ एक कपल के रूप में नहीं देखा गया था। कुछ चीजें तो किस्मत में होती हैं।
करिश्मा बन गई थीं ट्रॉफी वाइफजब दर्शन से पूछा गया कि क्या करिश्मा संजय के परिवार के लिए 'ट्रॉफी वाइफ' बन गई हैं, तो उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यहीं से समस्या शुरू हुई। मैंने यही सुना है। उसे एक ऐसी दुनिया में डाल दिया गया था जो उसकी अपनी नहीं थी। दिल्ली का अपना कल्चर है और वह उसमें ढल नहीं पा रही थी।'
You may also like
Foreign Currency Reserve: लगातार तीसरे सप्ताह घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, सोने का तो बढ़ गया
शनिवार को अनफा योग में इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, वीडियो में देखे किन्हें मिलेगी जबरदस्त सफलता और कारोबार में होगा मोटा मुनाफा
Happy Kargil Vijay Diwas 2025 Quotes: वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा, कारगिल विजय दिवस पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश
ऑपरेशन सिंदूर... भारतीय सेना ने कारगिल में भेजे पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए; 1999 में भी पाक के मंसूबे किए थे नाकाम
भाई पर बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मां का भी नाम शामिल